जालौन : प्रेम प्रसंग के चलते चाचा-भतीजी ने ट्रेन से कटकर की आत्महत्या

कोतवाली कालपी के ग्राम बरदौली निवासी बृजलाल अहिरवार की ससुराल कोंच क्षेत्र के ग्राम हिंगुटा में थी...

Jun 27, 2024 - 09:50
Jun 27, 2024 - 09:54
 0  7
जालौन : प्रेम प्रसंग के चलते चाचा-भतीजी ने ट्रेन से कटकर की आत्महत्या

जालौन। कोतवाली कालपी के ग्राम बरदौली निवासी बृजलाल अहिरवार की ससुराल कोंच क्षेत्र के ग्राम हिंगुटा में थी। इस कारण उनका 22 वर्षीय पुत्र मनीष अहिरवार का अपने मामा के यहां आना जाना लगा रहता था। इसी दौरान मनीष का ममेरे भाई की बेटी 19 वर्षीय दीक्षा गौतम से मेलजोल बढ़ गया। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गईं।

यह भी पढ़े : आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो चरवाहों और 10 बकरियों की मौत

दीक्षा बाद में उरई के मुहल्ला सुशील नगर में रहकर भदौरिया क्लासेस में कोचिंग करने लगी थी तो मनीष का यहां आना जाना हो गया था। दोनों का प्रेम इस कदर परवान चढ़ा कि दोनों शादी करने को राजी थे। बुधवार की दोपहर को मनीष दीक्षा को अपने साथ ले गया और पूरा दिन साथ रहने के बाद गुरुवार तड़के कालपी कोतवाली क्षेत्र के झांसी कानपुर रेल मार्ग स्थित छौंक व ऊसरगांव के बीच रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से कट कर जान दे दी। कुछ देर बाद उधर से गुजरे ग्रामीणों ने युवक-युवती के ट्रैक पर क्षत-विक्षत शव देखें तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव की शिनाख्त कर उनके परिजनों को जानकारी दी।

यह भी पढ़े : बांदा के BSA ऑफिस में रंगे हाथ हुई गिरफ्तारी

कालपी कोतवाली प्रभारी नागेंद्र पाठक ने बताया कि दोनों के प्रेम प्रसंग की बात सामने आई है। फिलहाल पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिन्दुस्थान समाचार

यह भी पढ़े : नवागन्तुक जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रताप सिंह ने आज ग्रहण किया कार्यभार

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0