जालौन : प्रधानाचार्य ने छात्रा से की छेड़खानी, अभिभावकों ने किया धुनाई
कन्या जूनियर विद्यालय में कक्षा सात की छात्रा से छेड़खानी करने के आराेपी प्रधानाचार्य पर गुस्साएं अभिभावकों ने जमकर...
जालौन। कन्या जूनियर विद्यालय में कक्षा सात की छात्रा से छेड़खानी करने के आराेपी प्रधानाचार्य पर गुस्साएं अभिभावकों ने जमकर धुनाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी अध्यापक को पकड़ कर थाने ले आई, जहां छात्रा के माँ की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।
यह भी पढ़े : रक्षाबंधन के पहले महंगा हुआ सोना, चांदी की भी बढ़ी कीमत
थाना क्षेत्र के ग्राम बबीना के कन्या जूनियर विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यक ने शनिवार को नाबालिग कक्षा सात की बालिका के साथ छेड़खानी कर दी। जब उक्त नाबालिग छात्रा घर पहुंची तो पूरी बात अभिभावकों को बताई। जिसके बाद अभिभावकों ने स्कूल पहुंचकर हंगामा काटा और प्रधानाध्याक के साथ मारपीट करते हुए उसे लेकर थाने पहुंचें। थाने पहुंचकर मां ने शिकायती पत्र दिया एवं तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच सीओ कालपी काे दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार
यह भी पढ़े : कानपुर में साबरमती एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी