जिलाधिकारी ने ई-ऑफिस का किया शुभारंभ, अब फाइल खोने का झंझट खत्म

जिलाधिकारी/ विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष राजेश कुमार पाण्डेय ने विकास प्राधिकरण उरई में ई-ऑफिस...

जिलाधिकारी ने ई-ऑफिस का किया शुभारंभ, अब फाइल खोने का झंझट खत्म

जालौन। जिलाधिकारी/ विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष राजेश कुमार पाण्डेय ने विकास प्राधिकरण उरई में ई-ऑफिस प्रणाली का शुभारम्भ किया। ई-ऑफिस प्रणाली लागू होने पर कर्मचारी व अधिकारियों की जवाबदेही तय होगी।

उन्होंने कहा कि विकास प्राधिकरण उरई में ई-ऑफिस प्रणाली लागू होने से कर्मचारियों को काफी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि ई-ऑफिस सिस्टम लागू होने से विभागीय कार्यों में पारदर्शिता आने के साथ ही लंबित फाइलों पर कर्मचारियों की जवाबदेही तय होगी। उन्होंने कहा कि ई-ऑफिस उत्तर प्रदेश शासन का एक मिशन मोड प्रोजेक्ट है। जो एनआईसी के सॉफ्टवेयर पर कार्य करता है। इस प्रणाली में पारंपरिक फाइलिंग प्रणाली की तुलना में अतिरिक्त लाभ है।

ई-ऑफिस को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य कार्यालय को पेपर लेस बनाते हुए शासकीय कार्यों को गति प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि ई-ऑफिस में अगर कोई फाइल आती है, तो उसका नोटिफिकेशन संबंधित को मिल जाता है। समय के अंतर्गत उस फाइल का निस्तारण गुणवत्तापूर्वक किया जाता है।

इस अवसर पर विकास प्राधिकरण सचिव/ अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार, वरिष्ठ कोषाधिकारी आनंद सिंह, सहायक अभियंता कमलेश कुमार, अवर अभियंता सुधीर कुमार, ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर पुष्पेंद्र सिंह आदि सहित सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0