खड़े डम्पर में टकराया दूसरा डम्पर, चालक की मौत
झांसी-कानपुर नेशनल हाइवे-27 पर सोमवार को सड़क किनारे खड़े डम्पर में पीछे से आए एक दूसरा डम्पर...

जालौन। झांसी-कानपुर नेशनल हाइवे-27 पर सोमवार को सड़क किनारे खड़े डम्पर में पीछे से आए एक दूसरा डम्पर टकरा गया। हादसे में चालक की मौत हो गई और खलासी गंभीर रूप से घायल हाे गया।
आटा कस्बा निवासी डम्पर चालक जीतू (32) चमारी गांव के खलासी कुलदीप काे साथ में लेकर कानपुर से झांसी की ओर जा रहे थे। आटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भभुआ मजार के पास पहुंचते ही तेज रफ्तार डम्पर सड़क किनारे खड़े दूसरे डम्पर में भिड़ गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि डम्पर का केबिन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हाे गया, जिसमें चालक जीतू और खलासी फंस गये। घटना के बाद लाेगाें की भीड़ जुट गई। मदद काे पहुंचे स्थानीय लाेगाें ने पुलिस काे घटना की सूचना दी।
थाना प्रभारी अजय कुमार फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। ढाई घंटे तक चले रेस्क्यू में केबिन में फंसे चालक का शव और घायल खलासी काे बाहर निकाला। पुलिस ने घायल काे मेडिकल काॅलेज भेजा, जबकि मृतक चालक के शव काे पाेस्टमार्टम भेज घटना की जानकारी उसके परिजनाें काे दी।
हिन्दुस्थान समाचार
What's Your Reaction?






