प्रशासन ने आगामी त्योहारों के लिए कसी कमर, जिलाधिकारी ने दिए कड़े निर्देश

आगामी दिनों में महाशिवरात्रि, रमजान, नवरोज, होलिका दहन, होली, गुड फ्राइडे, ईद-उल-फितर, चैत्र नवरात्रि और...

Feb 25, 2025 - 14:34
Feb 25, 2025 - 14:36
 0  4
प्रशासन ने आगामी त्योहारों के लिए कसी कमर, जिलाधिकारी ने दिए कड़े निर्देश

जालौन। आगामी दिनों में महाशिवरात्रि, रमजान, नवरोज, होलिका दहन, होली, गुड फ्राइडे, ईद-उल-फितर, चैत्र नवरात्रि और श्रीराम नवमी जैसे प्रमुख त्योहारों को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने कमर कस ली है।

जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय और पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने मंगलवार काे विकास भवन स्थित रानी लक्ष्मीबाई सभागार में बैठक कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने महाशिवरात्रि पर शिवालयों में जलाभिषेक, शिव बारात और शोभायात्रा के आयोजन को सुरक्षित और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के निर्देश दिए।

उन्होंने स्पष्ट किया कि बिना अनुमति के कोई भी जुलूस नहीं निकाला जाएगा और सभी शोभायात्राओं में झांकी, पताका और ध्वज मानक आकार के अनुसार होने चाहिए। इसके साथ ही, बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए डीजे की ध्वनि सीमा निर्धारित स्तर पर ही रखी जाएगी ताकि ध्वनि प्रदूषण न हो। जुलूस के दौरान बिजली विभाग को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं ताकि किसी भी जगह लटके या जर्जर तारों की वजह से कोई दुर्घटना न हो। होली त्योहार को सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने कड़े कदम उठाए हैं।

जिलाधिकारी ने सभी अधिशासी अधिकारियों और खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया कि होलिका दहन स्थल का निरीक्षण कर लिया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि दहन बिजली के तारों के नीचे या मुख्य सड़कों पर न किया जाए। होली के दौरान शराब की दुकानों की जांच और मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री रोकने के लिए खाद्य एवं मद्यनिषेध विभाग को विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है।

होली और अन्य त्योहारों के दौरान शांति एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में धर्मगुरुओं और समाज के प्रतिष्ठित लोगों के साथ संवाद बनाए रखें। साथ ही सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखने और अफवाह फैलाने वालों पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी अप्रिय घटना की सूचना पर संबंधित अधिकारी बिना देरी किए मौके पर पहुंचें और स्थिति को नियंत्रित करें।

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0