चित्रकूट की जेल में बंद, दोनों विधायकों के बैरक की तलाशी

यूपी में चित्रकूट की जेल इस समय हाईटेक बनी हुई है। इस जेल में दो विधायकों   के अलावा कई नामी-गिरामी खूंखार...

चित्रकूट की जेल में बंद, दोनों विधायकों के बैरक की तलाशी

यूपी में चित्रकूट की जेल इस समय हाईटेक बनी हुई है। इस जेल में दो विधायकों   के अलावा कई नामी-गिरामी खूंखार अपराधी कैद हैं। इनमें दो विधायकों की निगरानी सीसीटीवी कैमरों के माध्यम की जा रही है।

यह भी पढ़ें - यूपी में मथुरा-झांसी तीसरी रेल लाइन परियोजना (274 किमी) ने पकडी स्पीड

बुधवार को डीएम अभिषेक आनंद व एसपी अतुल शर्मा ने जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सीसीटीवी कैमरा, हाई सिक्योरिटी बंदीगृह, महिला बंदीग़ृह का निरीक्षण किया। जेल में बंद दोनों विधायकों नाहिद हसन व अब्बास अंसारी के बैरक की तलाशी ली गई। सभी कुछ सामान्य पाया गया।

यह भी पढ़ें - झांसी-कानपुर के बीच नवनिर्मित (13.99 किलोमीटर लंबे) ट्रैक पर ट्रायल रन हुआ

बुधवार की शाम को निरीक्षण के दौरान जेल में बंद कैदियों तलाशी भी कराई। उन्होंने अधीक्षक जिला कारागार को निर्देश दिए कि हाई सिक्योरिटी की सुरक्षा मेें किसी भी प्रकार की चूक नहीं होनी चाहिए। लगातार सीसीटीवी कैमरे संचालित हो रहे है।

यह भी पढ़ें - बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में पुरस्कार पाकर खिले हुनरबाज प्रतिभाओं के चेहरे

कैदियों से खानपान व स्वास्थ्य आदि की सुविधाओं की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान अधीक्षक जिला कारागार अशोक कुमार सागर व जेलर संतोष कुमार, डिप्टी जेलर पीयूष पांडेय, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. आशीष कंकोरिया आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0