कानून व्यवस्था, अभियोजन एवं नारकोटिक्स के संबंध में बैठक कर दिए निर्देश

डीएम अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में कानून व्यवस्था एवं अभियोजन तथा नारकोटिक्स के संबंध में बैठक कलेक्ट्रेट...

Apr 26, 2024 - 05:28
Apr 26, 2024 - 05:29
 0  2
कानून व्यवस्था, अभियोजन एवं नारकोटिक्स के संबंध में बैठक कर दिए निर्देश

बहाना न बनाएं, मुकदमों में प्रति कराएं: डीएम

चित्रकूट। डीएम अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में कानून व्यवस्था एवं अभियोजन तथा नारकोटिक्स के संबंध में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। 

डीएम ने शासकीय अधिवक्ता को निर्देशित किया कि आर्म्स एक्ट के अंतर्गत कुछ केस चिन्हित कर उसे पर कार्यवाही करें। उन्होंने टॉप टेन अपराधियों के गवाहों के संबंध में कहा कि उनको संमन देकर प्रगति कराएं। अभियोजन अधिकारी को निर्देशित किया कि इसकी मॉनिटरिंग करते रहें। पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने कहा कि संबंधित लिपिक फाइलों में आनाकानी कर रहा है तो उसके खिलाफ कार्यवाही करें। जिलाधिकारी ने अभियोजन अधिकारी को निर्देशित किया कि फाइलों में क्या कमी है इस पर भी विचार कर प्रगति कराए। उन्होंने शासकीय अधिवक्ताओं को निर्देशित किया कि मुकदमों में कमी कराएं। हर मीटिंग में बहाना बनाते हैं। ऐसे कार्य नहीं होगा। उन्होंने पास्को एक्ट के संबंध में कहा कि पहले लिस्ट बनाकर कार्य करते थे। जिसमें प्रगति होती रही। उसी तरह से कार्य करें। किसी प्रकार की समस्या है तो बताएं। बैठक में एससी एसटी एक्ट, महिलाओं एवं बालिकाओं के विरुद्ध अपराध, आईपीसी धारा, सत्र न्यायालय, अधीनस्थ न्यायालय, अन्य अधिनियम, समन तामीला, गवाहों की उपस्थिति, जमानत, एनडीपी एक्ट आदि बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा हुई। इस अवसर पर एडीएम उमेश चंद्र निगम, एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी, सदर सौरभ यादव, मानिकपुर पंकज वर्मा, मऊ राकेश कुमार पाठक, राजापुर प्रमोद कुमार झा, ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी दिनेश त्रिपाठी, जिला शासकीय अधिवक्ता श्याम सुंदर मिश्रा, वरिष्ठ कोषाधिकारी रमेश सिंह, जिला आबकारी अधिकारी अखिलेंद्र सिंह, जिला खनिज अधिकारी सुधाकर सिंह सहित पुलिस क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी व शासकीय अधिवक्ता उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0