एमिटी यूनिवर्सिटी, गुड़गांव में हुआ प्रेरणादायक संवाद : महिला सशक्तिकरण और पर्यावरण संरक्षण पर केंद्रित रहा कार्यक्रम
एमिटी यूनिवर्सिटी, गुड़गांव (हरियाणा) के परिसर में आज एक प्रेरणादायक और गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन हुआ...

गुड़गांव। एमिटी यूनिवर्सिटी, गुड़गांव (हरियाणा) के परिसर में आज एक प्रेरणादायक और गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें Raghuraj Peepal Man Foundation के संस्थापक एवं सीईओ, प्रख्यात पर्यावरणविद् डॉ. रघुराज प्रताप सिंह ने कुलपति प्रो. (डॉ.) पी. बी. शर्मा एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मीना शर्मा से शिष्टाचार भेंट की।
इस अवसर पर महिला सशक्तिकरण और सामाजिक नेतृत्व में उल्लेखनीय योगदान के लिए श्रीमती मीना शर्मा को “Women Excellence Award 2025” से सम्मानित किया गया। साथ ही, पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में असाधारण योगदान के लिए कुलपति प्रो. शर्मा ने डॉ. रघुराज प्रताप सिंह को भी विशेष सम्मान प्रदान किया।
इस दौरान कुलपति प्रो. शर्मा ने कहा,
“डॉ. सिंह जैसे समर्पित पर्यावरण सैनिक आज के भारत की जरूरत हैं। उनके कार्य आने वाली पीढ़ियों को हरा-भरा और सुरक्षित भविष्य देंगे।”
सम्मान प्राप्त करने के बाद श्रीमती मीना शर्मा ने भावुकता के साथ कहा,
“यह सम्मान देशभर की उन महिलाओं के लिए है, जो चुपचाप समाज को सुंदर बना रही हैं।”
कार्यक्रम में कई विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे, जिनमें वरिष्ठ अधिवक्ता श्री निखिल चौधरी (दिल्ली), प्रो. विकास लहरिया एवं श्री आशीष लहरिया प्रमुख थे।
प्रो. विकास लहरिया ने अपने वक्तव्य में कहा,
“Raghuraj Peepal Man Foundation शिक्षा, समाज और पर्यावरण के त्रिकोण को जोड़ने वाला सेतु बन चुका है।”
श्री आशीष लहरिया ने कहा,
“डॉ. सिंह के कार्य युवाओं में पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी पैदा कर रहे हैं।”
वरिष्ठ अधिवक्ता श्री निखिल चौधरी ने कहा,
“पर्यावरणीय जागरूकता जब न्याय और सामाजिक चेतना के साथ मिलती है, तब नया भारत बनता है। डॉ. सिंह इस बदलाव के अग्रदूत हैं।”
अंत में डॉ. रघुराज प्रताप सिंह ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा,
“यह सम्मान मेरा नहीं, उस प्रकृति का है जिसने हमें जीवन दिया। मेरा उद्देश्य केवल पेड़ लगाना नहीं, दिलों में हरियाली जगाना है।”
इस प्रेरणादायक अवसर ने शिक्षा, सामाजिक उत्तरदायित्व और पर्यावरण संरक्षण के अद्भुत समन्वय को दर्शाया, जो देश के भविष्य निर्माण में मील का पत्थर साबित होगा।
What's Your Reaction?






