बेहतर हो मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना का शुभारंभ कार्यक्रमः मुख्यमंत्री चौहान

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना की शुरुआत 4 जुलाई को होगी। रवीन्द्र भवन भोपाल में योजना का...

Jun 30, 2023 - 23:15
Jun 30, 2023 - 23:15
 0  5
बेहतर हो मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना का शुभारंभ कार्यक्रमः मुख्यमंत्री चौहान

भोपाल,

04 जुलाई को लाँच होगी योजना, मुख्यमंत्री ने की तैयारियों की समीक्षा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना की शुरुआत 4 जुलाई को होगी। रवीन्द्र भवन भोपाल में योजना का शुभारंभ कार्यक्रम बेहतर और व्यवस्थित हो। कार्यक्रम में एमएमएसकेवाय (MMSKY) पोर्टल का शुभारंभ किया जाएगा।

यह भी पढ़ें -  टीएमयू का नायाब तोहफा : दौड़ते वाहनों से अब मिलेगी मुफ्त बिजली

इंजीनियरिंग, पॉलिटेक्निक, आईटीआई और उच्च शिक्षा महाविद्यालयों के विद्यार्थियों के अलावा ग्यारहवीं-बारहवीं के विद्यार्थियों को भी कार्यक्रम में जोड़ा जाए। कार्यक्रम का जिला मुख्यालयों पर प्रसारण होगा। मुख्यमंत्री ने योजना का विभिन्न प्लेटफार्म से बेहतर प्रचार-प्रसारकरने के भी निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री चौहान शुक्रवार शाम को अपने निवास कार्यालय समत्व भवन में मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना के शुभारंभ की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव बैठक में वर्चुअली शामिल हुए। स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार, मुख्य सचिव इकबालसिंह बैंस सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें - अमृतसर - विशाखापत्तनम सुपर फास्ट एक्सप्रेस बांदा सहित इन रेलवे स्टेशनों से होकर गुजरेगी

हिस

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0