चित्रकूट जेल मे सुरक्षाकर्मियों पर भारी पडा हिस्ट्रीशीटर, कैदी ने तीन सुरक्षा कर्मियों को पीटा

चित्रकूट बाहुबली मुख्तार अंसारी के शॉर्प शूटर सहित जेल के अंदर ट्रिपल हत्याकांड मामले में बहुचर्चित चित्रकूट जिला जेल रगौली..

Jun 8, 2022 - 05:53
Jun 8, 2022 - 05:59
 0  1
चित्रकूट जेल मे सुरक्षाकर्मियों पर भारी पडा हिस्ट्रीशीटर, कैदी ने तीन सुरक्षा कर्मियों को पीटा

चित्रकूट बाहुबली मुख्तार अंसारी के शॉर्प शूटर सहित जेल के अंदर ट्रिपल हत्याकांड मामले में बहुचर्चित चित्रकूट जिला जेल रगौली एक बार फिर चर्चा का विषय बन गया है। ताजा  जहां बंद हिस्ट्रीशीटर कैदी को बैरक के अंदर बंद करना सिपाहियों को भारी पड़ गया है। गुस्से में आरोपी हिस्ट्रीशीटर कैदी ने 3 जेल सुरक्षा कर्मियों की पिटाई कर दी है। जिससे आक्रोशित जेल सुरक्षाकर्मियों ने अपनी सुरक्षा के लिए जेल अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर सुरक्षा की गुहार लगाई है।

यह भी पढ़ें - बांदा : मुस्लिम धर्म न अपनाने पर पति व दो बेटों के साथ हमबिस्तर होने की रखी शर्त

पीड़ित जेल सुरक्षाकर्मियों ने आरोप लगाते हुए बताया है कि वह ड्यूटी के दौरान हिस्ट्रीशीटर कैदी सिराज को जेल नियमानुसार बैरक में अंदर बंद कर रहे थे।  तभी हिस्ट्रीशीटर कैदी ने बैरक के अंदर बंद होने से मना कर दिया और जेल सुरक्षा कर्मियों से अभद्रता करने पर उतारू हो गया। जिसका सुरक्षाकर्मियों ने विरोध किया तो आरोपी कैदी जेल सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट करने लगा। जिसकी शिकायत उन्होंने जेल अधीक्षक अशोक सागर से की, लेकिन जेल प्रशासन द्वारा उस कैदी के खिलाफ कोई कार्यवाही करने पर रुचि न लेने पर सभी जेल सुरक्षाकर्मी आक्रोशित हो गए और जेल प्रशासन पर सवालिया निशान खड़े करते हुए अपनी सुरक्षा की गुहार लगाते हुए जेल अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है।

पीड़ित जेल सुरक्षा कर्मियों का कहना है कि लगातार आरोपी कैदी कई बार उनके साथ अभद्रता कर चुका है आज उनके साथ मारपीट की है। ऐसे में आरोपी कैदी के ऊपर कार्यवाही न होने पर उसका मनोबल बढ़ जाएगा और उनके ऊपर कभी भी जानलेवा हमला कर सकता है। जिससे वह नौकरी करने में खुद सुरक्षित नहीं है इसलिए वह ऐसे कैदी पर कठोर से कठोर कार्रवाई करने की मांग करते हैं। वहीं इस मामले में जेल अधीक्षक अशोक सागर का कहना है कि मामले की शिकायत संज्ञान में आई है कैदी के ऊपर विधि के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। जेल सुरक्षा कर्मियों की शिकायत सुनी गई है और उनको कार्रवाई का आश्वासन भी दिया गया है ।

यह भी पढ़ें - लखनऊ-गोरखपुर इंटरसिटी और हमसफर एक्सप्रेस सहित 26 ट्रेनें निरस्त

यह भी पढ़ें - यूपी में बनेगा विश्व का सबसे बड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 2
Sad Sad 3
Wow Wow 2