भूमि संबंधी मामलों पर की जाए त्वरित कार्यवाही : डीएम

जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने बुधवार को तहसील कर्वी का औचक निरीक्षण किया...

Aug 22, 2024 - 00:23
Aug 22, 2024 - 00:24
 0  8
भूमि संबंधी मामलों पर की जाए त्वरित कार्यवाही : डीएम

निर्देश दिए कि समय से कराएं उद्धरण खतौनी की फीडिंग 

तहसील कर्वी का किया औचक निरीक्षण 

चित्रकूट। जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने बुधवार को तहसील कर्वी का औचक निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी में निरीक्षण के दौरान तहसील परिसर की साफ सफाई, पेयजल, विद्युत व्यवस्था, राजस्व अभिलेखागार, नजारत, संग्रह अभिलेखागार, भूलेख कार्य, राजस्व न्यायालय, राजस्व संग्रह, स्वान केंद्र, सेवा संबंधी मामले, लंबित पेंशन प्रकरणों, आय जाति निवास प्रमाण पत्रों के वितरण की स्थिति, उप जिलाधिकारी कर्वी, तहसीलदार, तहसीलदार न्यायिक एवं नायब तहसीलदार कर्वी की कोर्ट, विविध प्रशासनिक कार्यों के विभिन्न पटलों का विधिवत निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने आईजीआरएस में अंश निर्धारण, न्यायालय में लंबित वादों, तालाब पोखरा कृषि व आवास पट्टा आवंटन, शासकीय जमीनों पर धारा-67 के तहत कार्यवाही, खतौनी अपडेट, खतौनी फीडिंग, वरासत, नामांतरण, नई खतौनियां, पाका-11, खसरा पड़ताल, खतौनी वितरण आदि को देखा, जिलाधिकारी ने पटल सहायकों को निर्देश दिए कि शासकीय भूमि की पत्रावलियों का रखरखाव अच्छी तरह से करें तथा खतौनियों के अंश निर्धारण अद्यतन नहीं है उसको तत्काल अद्यतन कराया जाए। समय से वरासत दर्ज कराएं। उद्धरण खतौनी की फीडिंग समय से कराएं।

उन्होंने उप जिलाधिकारी, तहसीलदार तथा नायब तहसीलदार को निर्देश दिए कि जो विभिन्न मामलों के वाद आप लोगों के कोर्ट में लंबित है उनका तत्काल निस्तारण कराया जाए और भूमि संबंधी मामलों पर त्वरित कार्यवाही की जाए।

निरीक्षण के दौरान एसडीएम कर्वी सौरभ यादव, उप जिलाधिकारी न्यायिक मोहम्मद जसीम, तहसीलदार कर्वी वाचस्पति सिंह, न्यायिक अखिलेश्वर गुप्ता, नायब तहसीलदार कर्वी मंगल सिंह सहित संबंधित अधिकारी एवं पटल सहायक मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0