IRCTC 10 मार्च से कराएगा इन 06 ज्योतिर्लिंगों का दर्शन, बुकिंग शुरू, देखिये यहाँ
भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) 10 मार्च से 06 ज्योतिर्लिंगों का दर्शन कराएगा..
लखनऊ,
भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) 10 मार्च से 06 ज्योतिर्लिंगों का दर्शन कराएगा। ज्योतिर्लिंगों के दर्शन के लिए बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट और लखनऊ के गोमती नगर स्थित पर्यटन भवन से भी कराई जा सकती है।
आईआरसीटीसी के मुताबिक, पर्यटकों को 10 से 22 मार्च तक महाकालेश्वर, भीमाशंकर, त्रमम्बकेश्वर, सोमनाथ, नागेश्वर और परली के वैद्यनाथ ज्योतिर्लिंगों का दर्शन कराया जाएगा।
यह भी पढ़ें - अब ट्रेनों में ऑटोमेटिक गेट लगने से नहीं होगी दुर्घटनाएं
इसके अलावा साबरमती आश्रम, बड़ौदा में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी आदि का भ्रमण भी कराया जाएगा। इसके लिए प्रति व्यक्ति 12285 रुपये देने होंगे।
आईआरसीटीसी की तरफ से भोजन और ठहरने के साथ स्थानीय भ्रमण की व्यवस्था की जाएगी। आईआरसीटीसी की स्पेशल ट्रेन में लखनऊ, कानपुर, झांसी, हरदोई, दिल्ली, गाजियाबाद, हापुड़, मुरादाबाद, बरेली और शाहजहांपुर से यात्री सवार हो सकेंगे।
यह भी पढ़ें - चड्ढी को लेकर दो युवकों में हुआ झगड़ा, चाकु मारकर की हत्या
हि.स