रिक्रूट आरक्षियों से आईजी ने कहा, जरूरतमंद की मदद कर दी तो आपने अपना फर्ज निभा दिया

पुलिस लाइन चित्रकूट में रिक्रूट आरक्षियों के दीक्षांत परेड का भव्य आयोजन किया गया । सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक चित्रकूट..

Jan 7, 2022 - 00:55
Jan 7, 2022 - 01:11
 0  4
रिक्रूट आरक्षियों से आईजी ने कहा, जरूरतमंद की मदद कर दी तो आपने अपना फर्ज निभा दिया

पुलिस लाइन चित्रकूट में रिक्रूट आरक्षियों के दीक्षांत परेड का भव्य आयोजन किया गया । सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक चित्रकूट  धवल जायसवाल द्वारा परेड की सलामी ली गयी । इसके पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  के0 सत्यनारायणा पुलिस महानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र बांदा द्वारा परेड का मान प्रणाम लिया गया ।

यह भी पढ़ें - अनुज हनुमत बनाये गए भारतीय क्षेत्रीय पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष

परेड की अगुवाई प्रथम कमाण्डर रिक्रूट आरक्षी नरेश अहिरवार एवं द्वितीय कमाण्डर रिक्रूट आरक्षी विकास राय  द्वारा की गयी । मुख्य अतिथि एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया तत्पश्चात मार्च पास्ट की कार्यवाही की गयी। रिक्रूट आरक्षियों द्वारा बेहतरीन मार्च पास्ट करते हुये मुख्य अतिथि को मान प्रणाम दिया गया। 

पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने सम्बोधन में सभी 210  रिक्रूट आरक्षियों  के उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनायें दी गयी एवं बताया कि प्रशिक्षण निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ के आदेशानुसार पुलिस लाइन  चित्रकूट में अन्तिम रूप में कुल 212 रिक्रूट आरक्षियों द्वारा पुलिस लाइन में 06 माह का प्रशिक्षण प्राप्त करने लिए आए एवं सभी  रिक्रूट आरक्षियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया तथा जिनमें से 01 आरक्षी अस्वस्थ्य व 01 आऱक्षी अवकाश से गैरहाजिर को छोड़कर, 210 रिक्रूट आरक्षी अन्तिम परीक्षा में सम्मिलित हुए जिसमें सभी 210 रिक्रूट आरक्षी सफल घोषित हुए । 

यह भी पढ़ें - मोदी जी ! अटल जी ने तीन राज्य बनाए, आप बुन्देलखण्ड राज्य बनाए

दीक्षांत सामारोह के मुख्य अतिथि के0 सत्यनारायणा पुलिस महानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र बांदा एवं धवल जायसवाल पुलिस अधीक्षक चित्रकूट द्वारा इन्डोर/आऊटडोर की परीक्षाओं में अलग-अलग विषयों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले रिक्रूट आरक्षियों को प्रशस्ति-पत्र एवं ट्राफी प्रदान कर पुरस्कृत किया गया । रिक्रूट आरक्षी जितेन्द्र कुमार द्वारा इन्डोर/आऊटडोर परीक्षाओं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर बेस्ट कैडेट चुना गया। जिसे मुख्य अतिथि  द्वारा प्रशस्ति-पत्र एवं बेस्ट कैडेट ट्राफी देकर एवं परेड के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय कमाण्डर्स को ट्राफी एवं प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया । पुलिस अधीक्षक  द्वारा सुमेर सिंह प्रतिसार निरीक्षक, आरटीसी प्रभारी सुखदेव, आरटीसी मेजर आफाक खां एवं सभी आरटीसी स्टाफ को उनके विशेष सहयोग की प्रशंसा करते हुए भविष्य में इसी प्रकार के योगदान की अपेक्षा की गयी है ।  

मुख्य अतिथि द्वारा पुलिस अधीक्षक  प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक, प्रतिसार निरीक्षक एवं सभी प्रशिक्षकों के कठिन परिश्रम व गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण प्रदान करने के लिये आभार व्यक्त किया एवं रिक्रूट आरक्षियों को संबोधित करते हुए कहा कि परेड में शामिल होने पर आप सभी को हृदय से बधाई देता हूं । आप लोगों का प्रदर्शन जो यहा देखने को मिला है, बहुत अच्छा लगा । आप लोगों ने जो प्रशिक्षण प्राप्त किया उसके लिए आप सभी काबिले तारीफ है ।  आज आप सभी लोग पुलिस अधिकारी बन चुके है, इसका पहचान  है आपकी सोच, आपका विचार ।

यह भी पढ़ें - चित्रकूट न्यायालय के आदेश पर भाजपा नेता समेत आठ पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज

आपका विचार यदि आज से पुलिस की तरफ होता है आपको लग रहा कि डियूटी के बाद भी आपकी नजर में कोई संदिग्ध व्यक्ति आये तो आप समझ लीजिए कि आप एक पुलिस अधिकारी बन गए है । आप भले ही डियूटी पर नही है फिर भी किसी जरूरत मंद को आपकी जरूरत है तो आपने यदि उसकी मदद कर दी तो समझ लीजिए की आप एक पुलिस अधिकारी है । चाहे आप डियूटी पर हो या न हो किसी जरूरतमंद की मदद कर दी तो आपने अपना फर्ज निभा दिया । आपने प्रशिक्षण के दौरान इनडोर या आउटडोर क्लास में जो भी चीजें सीखे है क्या आप आगे भी याद रखेगें या यही भूल कर चले जाएगें ।

जो भी चींजें प्रशिक्षण के दौरान सिखलायी गयी है उसको आगे भी बरकरार रखे तब तो वह एक पुलिस अधिकारी है वरना वह सिर्फ अपनी नौकरी कर रहा है । इसलिए प्रशिक्षण के दौरान दी गयी सिखलायी को हमेशा बरकरार रखें । आप एक पुलिस अधिकारी है या एक नौकरी वाले ये आपको तय करना होगा । यदि आप पुलिस वाले है तो आपके अन्दर वो काबिलियत दिखनी चाहिए जो आपसे अपेक्षित है । हमेशा सभी को कुछ न कुछ सीखना चाहिए । आईपीसी, सीआरपीसी, विविध अधिनियम, अन्य एक्ट एवं प्रक्टिल ट्रैनिंग दी गयी है उनको आप कभी भूलेगें नही और निरन्तर उनका अभ्यास करते रहेगें ।

यह भी पढ़ें - चित्रकूट की प्रथम ग्राम पंचायत लोरी (हनुमानगंज) जिसमें खुली बैठक कर पंचायत सदस्यों को दिया गया भत्ता

आप सभी से अपेच्छा करता हूं कि आप हमेशा एक अच्छे पुलिस  बनकर अधिकारी का दायित्व निभायेगें । आप सभी अपने परिवार को भी थोड़ा बहुत समय दें  जिससे कि बच्चों की अच्छी परवरिश हो । आप सभी अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहे  प्रतिदिन व्यायाम करें अच्छा खाना खाएं बाहर की चीचें खाने से बचें । आप सभी अपने स्वास्थ्य पर जरूर ध्यान दें । आप सभी को उज्ज्वल भविष्य के हार्दिक शुभकामनाएं ।  मुख्य अतिथि महोदय द्वारा सभी उत्तीर्ण आरक्षियों को शपथ दिलायी गयी । पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक महोदय को मोमेन्टो प्रदान कर सम्मानित किया गया ।

दीक्षांत सामारोह में अपर पुलिस अधीक्षक/नोडल अधिकारी प्रशिक्षण शैलेन्द्र कुमार राय, क्षेत्राधिकारी नगर शीतला प्रसाद पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी मऊ  सुबोध गौतम, क्षेत्राधिकारी लाइन हर्ष पाण्डेय,  समस्त थाना प्रभारी निरीक्षकशाखा प्रभारी चौकी प्रभारी, यातायात प्रभारी  योगेश कुमार,  पीआरओ पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार , व्पापार मण्डल के गणमान्य व्यक्ति, अधिकारी कर्मचारीगण तथा रिक्रूट आरक्षियों के परिजनों व पुलिस लाइन परिसर में आवासित पुलिस परिवार के सदस्यों द्वारा उपस्थित होकर भव्य परेड की कार्यवाही को देखकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया गया ।

यह भी पढ़ें - योगी सरकार ने प्रदेश के डेढ़ करोड़ श्रमिकों के खाते में भेजे एक-एक हजार

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 1