जनपद बांदा में 16 से 18 जनवरी तक स्कूलों में अवकाश घोषित
यह निर्णय ठंड के प्रकोप (कोल्ड वेव) को देखते हुए लिया गया है, ताकि छात्रों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
बांदा I जिले के सभी नर्सरी से कक्षा 8 तक के परिषदीय, अशासकीय, राजकीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त सीबीएसई एवं अन्य बोर्ड द्वारा संचालित विद्यालयों में 16 जनवरी से 18 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है।
यह निर्णय ठंड के प्रकोप (कोल्ड वेव) को देखते हुए लिया गया है, ताकि छात्रों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
जिला अधिकारी के आदेशानुसार, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय सहित सभी संबंधित स्कूलों में अवकाश रहेगा। हालांकि, इस अवधि के दौरान विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहकर विभागीय कार्यों का संचालन करेंगे।
यह आदेश जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी राम तिवारी द्वारा जारी किया गया है, जिसमें आदेश के सख्ती से पालन की हिदायत दी गई है।