मध्य प्रदेश में भारी बारिश का कहर, नदियां आयीं उफान पर, आज 35 जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट
मध्य प्रदेश में इन दिनों भारी बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। गांव-गांव, शहर-शहर बाढ़ के हालात बन गए है...

प्रदेश के ज्यादातर हिस्से में 12 जुलाई तक तेज बारिश का रहेगा दौर
भोपाल। मध्य प्रदेश में इन दिनों भारी बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। गांव-गांव, शहर-शहर बाढ़ के हालात बन गए है। तेज बारिश से प्रदेश के मंडला, नरसिंहपुर समेत कई जिलों में बाढ़ के हालात हैं। नर्मदा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, इससे कई रास्ते बंद हैं। नरसिंहपुर के कई गांव पानी में आधे डूब गए। प्रदेश में अब तक औसत 14 इंच बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से 74% ज्यादा है। मौसम विभाग ने आज बुधवार को भी प्रदेश के 35 जिलों में अति भारी या भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। पूर्व हिस्से जबलपुर, रीवा, शहडोल और सागर संभाग में अति भारी बारिश का अनुमान है।
यह भी पढ़े : उप्र के 27 जनपदों में तीव्र गति से बारिश की चेतावनी
मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि प्रदेश में दो ट्रफ का असर है। वहीं, साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम भी एक्टिव है। इन वजहों से अति भारी या भारी बारिश हो रही है। लो प्रेशर एरिया (कम दबाव का क्षेत्र) की एक्टिविटी अगले कुछ दिन में देखने को मिलेगी। इससे बारिश का दौर जारी रहेगा। अगले चार दिन यानी 12 जुलाई तक प्रदेश के ज्यादातर हिस्से में तेज बारिश का दौर रहेगा। पूर्वी हिस्से में सिस्टम का असर ज्यादा रहेगा।
मौसम विभाग ने बुधवार को विदिशा, रायसेन, सागर, दमोह, पन्ना, सतना, रीवा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। यहां अगले 24 घंटे में 8 इंच तक पानी गिरने की संभावना है। वहीं, भोपाल, सीहोर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, जबलपुर, कटनी, डिंडौरी, अनूपपुर, उमरिया, मैहर, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में भारी बारिश हो सकती है। इंदौर, उज्जैन, धार, बड़वानी, श्योपुर, हरदा समेत अन्य जिलों में बारिश का यलो अलर्ट है।
यह भी पढ़े : उत्तर प्रदेश में दो अक्टूबर से स्कूली बच्चों को छात्रवृत्ति देने का निर्णय
प्रदेश में भारी बारिश के चलते नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। मंगलवार को टीकमगढ़ जिले में धसान नदी पर बने बान सुजारा बांध के 5 गेट और खोल दिए गए। दमोह में सतधरू और साजली बांध के तीन-तीन गेट और बैतूल जिले के सारणी में सतपुड़ा डैम के 7 गेट खोल दिए गए। नरसिंहपुर के कौड़ियां गांव में बाढ़ आ गई। कई घर आधे डूब गए। वहीं, मंडला में नर्मदा नदी खतरे के निशान के ऊपर बही। वहीं, मंगलवार को नर्मदापुरम के पचमढ़ी में 9 घंटे में 5 इंच से ज्यादा पानी गिर गया। नर्मदापुरम में सवा इंच, बैतूल, बालाघाट के मलाजखंड में 1 इंच, श्योपुर, छिंदवाड़ा-दमोह में पौन इंच पानी गिरा। भोपाल, मंडला, नरसिंहपुर, हरदा, दमोह, धार, रायसेन, टीकमगढ़, सीहोर, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, इंदौर, सिवनी, जबलपुर, सागर समेत कई जिलों में बारिश का दौर चलता रहा।
हिन्दुस्थान समाचार
What's Your Reaction?






