कानपुर-झांसी समेत कई जिलों से वांछित एक लाख का इनामी नजूल भूमि का सौदागर हरेन्द्र मसीह गिरफ्तार

कानपुर-झांसी समेत उप्र के विभिन्न जिलों से करीब डेढ़ दर्जन के आसपास मुकदमों में वांछित एक लाख का इनामी जमीन...

Oct 28, 2024 - 00:12
Oct 28, 2024 - 00:15
 0  4
कानपुर-झांसी समेत कई जिलों से वांछित एक लाख का इनामी नजूल भूमि का सौदागर हरेन्द्र मसीह गिरफ्तार

झांसी। कानपुर-झांसी समेत उप्र के विभिन्न जिलों से करीब डेढ़ दर्जन के आसपास मुकदमों में वांछित एक लाख का इनामी जमीन फर्जीवाड़े का मसीहा कहा जाने वाले हरेन्द्र मसीह को झांसी जिले की नवाबाद पुलिस ने साेमवार सुबह गिरफ्तार कर लिया। इसकी जानकारी एसपी सिटी ज्ञानेन्द्र कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि विस्तृत जानकारी थोड़ी देर में दी जा सकेगी।

यह भी पढ़े : महोबा : मुस्लिम युवक महेश बनकर मंदिर में घुमा रहा था हिंदू युवती काे

उल्लेखनीय है कि करीब तीन माह पहले कानपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित सिविल लाइंस में 1000 करोड़ रुपये की नजूल की भूमि कब्जाने के मामले में हरेंद्र मसीह को मास्टरमाइंड माना गया था। इसी मामले में कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने कानपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अवनीश दीक्षित को गिरफ्तार करके जेल भेजा था। जबकि मास्टर माइंड हरेंद्र फरार चल रहा था। पुलिस ने हरेंद्र सहित 13 लोगों के खिलाफ चार्जशीट भी दाखिल कर दी है। इसके लिए कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने उस पर बीते दिनाें घोषित 50 हजार के इनाम को बढ़ाकर एक लाख कर दिया था। हरेन्द्र मसीह पर कानपुर, झांसी समेत कई जनपदाें में नजूल की भूमि काे फर्जी दस्तावेजाें के जरिए बेच कर कराेड़ाें की धाेखाधड़ी की जा चुकी है। पुलिस काे उसकी काफी समय से तलाश थी, आखिरकार झांसी जनपद पुलिस ने आज उसे दबाेच लिया। उसके पकड़े जाने से सरकारी जमीनाें काे फर्जी दस्तावेज बनाकर साैदेबाजी के पूरे नेटवर्क में शामिल लाेगाें का खुलासा हाे सकेगा।

हिन्दुस्थान समाचार

यह भी पढ़े : पत्नी हैं सरपंच, पति निकला अवैध शराब कारोबारी, नशा विरोधी संगठन की सूचना पर एसपी का कड़ा एक्शन

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0