राष्ट्रीय युवा दिवस पर राठ में गूंजा ‘वन्देमातरम्’, एबीवीपी ने कराया भव्य सामूहिक गान
राष्ट्रीय युवा दिवस एवं युवा पखवाड़ा के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) हमीरपुर की राठ नगर इकाई द्वारा नगर स्थित...
डीडीएस इंटर कॉलेज में 1000 से अधिक छात्र-छात्राओं ने लिया राष्ट्रप्रेम का संकल्प
राठ (हमीरपुर)। राष्ट्रीय युवा दिवस एवं युवा पखवाड़ा के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) हमीरपुर की राठ नगर इकाई द्वारा नगर स्थित डीडीएस इंटर कॉलेज में भव्य सामूहिक वन्देमातरम् गान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान परिसर राष्ट्रभक्ति, एकता और अनुशासन के भाव से ओतप्रोत दिखाई दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रांत सह संगठन मंत्री श्री तरुण बाजपेई ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका निर्णायक होती है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से युवाओं में देशप्रेम, सामाजिक उत्तरदायित्व और संगठनात्मक चेतना सुदृढ़ होती है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता एबीवीपी नगर अध्यक्ष श्री रमाकांत विश्वकर्मा ने की। उन्होंने युवाओं से राष्ट्रहित में सकारात्मक भूमिका निभाने का आह्वान किया।
गणमान्य अतिथियों की रही गरिमामयी उपस्थिति
कार्यक्रम में विद्यालय के उप-प्रधानाचार्य श्री राजीव कुमार, जिला सह संयोजक श्री जतिन मिश्रा एवं प्रांत सह संयोजक (सोशल मीडिया) श्री संस्कार विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त स्वतंत्र एवं राहुल नगायच की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
1000 से अधिक विद्यार्थियों ने किया सामूहिक वन्देमातरम् गान
इस अवसर पर विद्यालय के 1000 से अधिक छात्र-छात्राओं ने एक साथ वन्देमातरम् का सामूहिक गान कर राष्ट्रप्रेम, सामाजिक एकता एवं सांस्कृतिक चेतना का सशक्त संदेश दिया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्र के प्रति समर्पण, सामाजिक जागरूकता एवं संगठनात्मक भावना का विकास करना रहा।
कार्यक्रम के समापन पर आयोजकों द्वारा सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया गया तथा युवाओं से राष्ट्रहित में सक्रिय सहभागिता की अपील की गई।
रिपोर्ट : अमित निगम, (राठ) हमीरपुर...
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
