हमीरपुर : चोरी के बीस वाहनों के साथ तीन अपराधी गए जेल
पुलिस ने गुरुवार को चोरी के बीस वाहनों के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है..
- बिच्छू गैंग के बदमाश समेत तीन लोगों के कब्जे से अवैध असलहे भी बरामद
पुलिस ने गुरुवार को चोरी के बीस वाहनों के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इनके कब्जे से अवैध असलहे और कारतूस भी बरामद किए गए है। एसपी शुभम पटेल ने गुरुवार को यहां पुलिस लाइन में पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि जरिया थाना क्षेत्र के छिबौैली रोड पर विशुन पुत्र भागीरथ को चोरी गई मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर परछा गांव निवासी नरेन्द्र विश्वकर्मा पुत्र प्रेम नारायण व बरहरा गांव निवासी राजेश पुत्र बिहारी लाल को गिरफ्तार कर चोरी की 18 मोटरसाइकिलें, एक लोडर छोटा हाथी, एक स्कूटी, दो असलहे और कारतूस बरामद किए गए हैं।
एसपी ने बताया कि पूछताछ में तीनों आरोपितों ने जुर्म स्वीकार किया है। ये लोग हमीरपुर व अन्य जिलों के अलावा मध्य प्रदेश, दिल्ली से मोटर साइकिलें और चौपहिया वाहनों की चोरी कर इसे बेचकर पैसा कमाते थे। बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में विशुन जरिया थाने का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। ये बिच्छू गैंग डी-18 का सक्रिय सदस्य भी है। इसके खिलाफ थानों में चोरी, लूट, मारपीट के 17 मुकदमे दर्ज है।
यह भी पढ़ें - चित्रकूट : इस कॉलेज में माथे पर चंदन लगाकर छात्रों को जाना है मना, गए तो होगी पिटाई
यह भी पढ़ें - बाँदा : इस बात को लेकर हुआ खूनी संघर्ष, चले लाठी-डंडे, एक की मौत चार घायल
यह भी पढ़ें - झांसी : कलयुगी पुत्र ने मां को उतारा मौत के घाट
हि.स