पत्रकारों की हिमायती बनकर सपा आई साथ, खोला मोर्चा

मंगलवार को नगर पंचायत अध्यक्ष और उसके गुर्गों द्वारा पत्रकारों के साथ की गई अमानवीयता के मामले में सपा जिलाध्यक्ष...

पत्रकारों की हिमायती बनकर सपा आई साथ, खोला मोर्चा

हमीरपुर। मंगलवार को नगर पंचायत अध्यक्ष और उसके गुर्गों द्वारा पत्रकारों के साथ की गई अमानवीयता के मामले में सपा जिलाध्यक्ष इदरीस खान के नेतृत्व में सपा नेताओं के एक प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर मामले की जांच कर कार्यवाही करने की मांग की है।

सपा जिलाध्यक्ष इदरीस खान के नेतृत्व में सपा प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को सौंपे ज्ञापन में बताया कि पिछले दिनों नगर पंचायत सरीला में फैले भ्रष्टाचार की के खिलाफ सभासदों ने मोर्चा खोल दिया था जिसको लेकर पत्रकारों ने भी प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी उसी बात को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष पवन अनुरागी और उसके सहयोगियों ने पत्रकार अमित कुमार और शैलेंद्र मिश्रा को बुलाकर बंधक बनाकर बेरहमी से निर्वस्त्र कर पीटा, इतना ही नहीं पुलिस से मिलकर दोनों पत्रकारों के विरुद्ध दलित उत्पीड़न का मामला भी दर्ज करा दिया था।जिसको लेकर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भी अपने अधिकृत ट्विटर हैण्डल एक्स पर सरकार को घेरा था।

उसी मामले में बीते दिन पत्रकारों ने भी धरना प्रदर्शन कर मामले की जांच और कार्यवाही करने की मांग की थी।उसी मामले को लेकर मंगलवार को सपा नेताओं एक प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी घनश्याम मीणा और पुलिस अधीक्षक दीक्षा शर्मा को ज्ञापन देकर मामले की निष्पक्ष जांच और कार्यवाही करने की मांग की।वहीं मंगलवार को मौदहा में ब्रजेंद्र गौतम के आवास पर एक बैठक आयोजित की गई जिसमें दोनों पत्रकारों के साथ की गई अमानवीय घटना की निंदा करते हुए इस घटना को मानवाधिकार का खुला उल्लंघन बताया गया।और सरीला नगर पंचायत अध्यक्ष पर कठोर कार्यवाही करने की मांग करते हुए कार्यवाही नहीं होने पर आंदोलन करने की रुपरेखा तैयार की गई।इस दौरान शिब्बू महाराज, अवधेश पालीवाल,अरविंद तिवारी, शिवकांत तिवारी, अभिजीत मराठा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0