पेड़ से हुई रुपये की बारिश, लूटने के लिए उमड़ी भीड़
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में मौदहा कस्बे में उस समय अजीब नजारा देखने को मिला, जब करीब एक घंटे तक पेड़ से पैसों...

बंदरों ने किया कारनामा
हमीरपुर। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में मौदहा कस्बे में उस समय अजीब नजारा देखने को मिला, जब करीब एक घंटे तक पेड़ से पैसों की बारिश होती रही। यह नजारा देखकर लोग हैरान रह गए और कुछ ही देर में पैसों को बटोरने के लिए भीड़ जमा हो गई। दुकानदार बाल गोपाल ने रविवार को बताया कि बंदर ने उसे बड़ा नुकसान पहुंचाया है। दस हजार आठ सौ रुपये की गड्ड़ी लेकर बंदर पेड़ पर चढ़ गया और उसने एक-एक कर सभी नोट हवा में उड़ा दिए।
यह भी पढ़े : झाँसी : मेडिकल स्टोर्स पर हुई छापेमार कार्यवाही, 05 दवाई मिली संदिग्ध
घटना स्थानीय बाजार की है, जहां एक दुकानदार दुकान में रखा पैसों से भरा बैग भूल गया। तभी अचानक वहां पहुंचे बंदर बैग उठा ले गए और पास के बड़े पेड़ पर चढ़ गए। पेड़ पर पहुंचते ही बंदरों ने बैग फाड़कर उसमें रखे नोटों को हवा में उड़ाना शुरू कर दिया। देखते ही देखते नोट नीचे गिरने लगे और लोग उन्हें उठाने के लिए दौड़ पड़े। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि करीब एक घंटे तक यह नजारा चलता रहा। इस दौरान सैकड़ों रुपये इधर-उधर बिखर गए। हालांकि, दुकानदार के पहुंचने तक काफी पैसे लोग उठा ले गए, जिससे उसे भारी नुकसान उठाना पड़ा। दुकानदार बाल गोपाल ने रविवार को बताया कि बंदर ने उसे बड़ा नुकसान पहुंचाया है। दस हजार आठ सौ रुपये की गड्ड़ी लेकर बंदर पेड़ पर चढ़ गया और उसने एक-एक कर सभी नोट हवा में उड़ा दिए। किसी तरह से छह हजार रुपये ही उसके हिस्से में आए है वहीं साढ़े पांच हजार से ज्यादा नोट पब्लिक लूटकर ले गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बंदरों की बढ़ती संख्या के कारण आए दिन ऐसी घटनाएं हो रही हैं, जिससे बाजार के व्यापारी और आम लोग परेशान हैं। प्रशासन से मांग की गई है कि बंदरों की समस्या से निपटने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।
हिन्दुस्थान समाचार
यह भी पढ़े : आपदा प्रबंधन के लिए अपना सैटेलाइट लॉन्च कराने वाला पहला प्रदेश होगा यूपी
What's Your Reaction?






