हमीरपुर : लोडर ने बाइक में मारी टक्कर दो लोगों की मौत, एक घायल

शुक्रवार की शाम तेज रफ्तार लोडर ने मोटरसाईकिल में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मोटरसाईकिल सवार दो युवक एक बालक गंभीर..

Jul 31, 2021 - 01:51
Jul 31, 2021 - 01:52
 0  3
हमीरपुर : लोडर ने बाइक में मारी टक्कर दो लोगों की मौत, एक घायल
फाइल फोटो
  • 3 घंटे के अंदर सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत से मृतकों के परिजनों में कोहराम

शुक्रवार की शाम तेज रफ्तार लोडर ने मोटरसाईकिल में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मोटरसाईकिल सवार दो युवक एक बालक गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची डायल 112 ने घायलों को जिला अस्पताल लाया जहां चिकत्सकों द्वारा दो युवकों को मृत घोषित कर दिया और बालक का इलाज किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें -   हमीरपुरः कोतवाली की हवालात में नाबालिग किशोरी के अपहरण के आरोपी ने लगाई फांसी, मौत

ललपुर थाना क्षेत्र के उजनेडी गांव निवासी अरविंद पुत्र विनोद (24) की तबीयत खराब होने से रामबाबू पुत्र शंभू (55) एवं प्रांजुल पुत्र पप्पू पाल (11) तीनों लोग विक्की मोटरसाइकिल में सवार होकर उजनेड़ी से पौथिया दिखाने आ रहे थे, तभी सिकरी श्रमदान के पास हमीरपुर की ओर से आ रही लोडर ने सामने से टक्कर मार दी, जिससे तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

जिने लालपुरा थाना प्रभारी ओम प्रकाश यादव एवं डायल 112 मौके पर पहुंचकर तीनों घायलों को सदर अस्पताल के लिए भेजा गया। जहां सदर अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा अरविंद और रामबाबू को मृत घोषित कर दिया गया। वही प्रांजुल का उपचार किया जा रहा है। ललपुरा थाना प्रभारी ओम प्रकाश यादव ने बताया कि विक्की मोटरसाइकिल चालक हेलमेट नहीं लगाया था एवं टक्कर मारकर भाग रहे लोडर का पीछा करते हुए पकड़ लिया गया है।

यह भी पढ़ें -  हमीरपुर में चलेगा कानून का राज, अपराधियों पर कसेगी नकेल : एसपी

हि.स

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 1