हमीरपुर में चलेगा कानून का राज, अपराधियों पर कसेगी नकेल : एसपी

नवागंतुक पुलिस अधीक्षक (एसपी) कमलेश दीक्षित ने कहा कि शासन की नीतियों का कड़ाई से पालन कराते हुए कानून का राज स्थापित किया जाएगा..

Jul 27, 2021 - 04:46
Jul 27, 2021 - 04:49
 0  1
हमीरपुर में चलेगा कानून का राज, अपराधियों पर कसेगी नकेल : एसपी
हमीरपुर : एसपी

नवागंतुक पुलिस अधीक्षक ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताई प्राथमिकताएं

नवागंतुक पुलिस अधीक्षक (एसपी) कमलेश दीक्षित ने कहा कि शासन की नीतियों का कड़ाई से पालन कराते हुए कानून का राज स्थापित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आपराधिक तत्वों के खिलाफ शिकंजा कसते हुए भयमुक्त माहौल बनाया जाएगा।

यह भी पढ़ें - हमीरपुर : विधायक और भाजपा नेताओं की मौजूदगी में ब्लाक प्रमुख को मच्छर कहने पर एसपी पर कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक सोमवार को दोपहर बाद मीडिया कर्मियों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आम जनता की समस्याओं की समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। जन शिकायतों के लिए थाने स्तर पर भी कार्रवाई कराई जाएगी ताकि पीड़ित जनता राहत महसूस कर सके। पुलिस अधीक्षक इससे पहले गोरखपुर में अभियोजन में तैनात थे।

वह मूलरूप से कुशीनगर के रहने वाले है और हमीरपुर जनपद में उनकी पुलिस अधीक्षक के रूप में पहली तैनाती है। औरैया, जौनपुर, बिजनौर, संभल आदि जिलों में वह एसपी सिटी के पद पर वह सेवाएं दे चुके है। इस मौके पर सीओ सदर अनुराग सिंह मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें - पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का 95 प्रतिशत निर्माण कार्य पूर्ण, जल्द फर्राटा भरेंगी गाड़ियां

हि.स

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 1