हमीरपुर: शराब पीने के बाद दोस्त ने अपने ही साथी को पीट पीट कर मार डाला

जिले में सुमेरपुर थाना क्षेत्र के देवगांव में ई-रिक्शा चालक के दारू न लाने पर गांव निवासी हिस्ट्रीशीटर व सजायाफ्ता...

हमीरपुर: शराब पीने के बाद दोस्त ने अपने ही साथी को पीट पीट कर मार डाला

हमीरपुर जिले में सुमेरपुर थाना क्षेत्र के देवगांव में ई-रिक्शा चालक के दारू न लाने पर गांव निवासी हिस्ट्रीशीटर व सजायाफ्ता ने डंडा मार कर हत्या कर दी। सुबह मृतक के घर के सामने क्षत-विक्षत शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने एक शख्स को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। भाई ने हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। 

यह भी पढ़ें-तिया से जल्द नियमित हवाई सेवा, पहले चरण में खजुराहो के लिए छोटे विमान उड़ान भरेंगे

देवगांव निवासी पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि भाई धर्मेंद्र उर्फ मुन्ना सिंह (52) करीब दो वर्ष पूर्व डेढ़ बीघे खेती बेचकर ईरिक्शा खरीदा था और उसी को चलाकर परिवार भरण पोषण करता था। मंगलवार की रात वह गांव पहुंचा और ई-रिक्शा को दरवाजे पर खड़ा करके चार्जिंग में लगा दिया। बताया कि इसके बाद घर के सामने रहने वाले गोविंद सिंह के साथ बैठकर शराब पीने लगा। शराब खत्म होने पर गोविंद सिंह ने भाई से दारू लाने को कहा। इस पर उसने मना कर दिया। इसी बात को लेकर इन दोनों में झगड़ा हुआ, जिस पर उसने मुन्ना सिंह पर डंडे से हमला कर दिया। इससे उसके सिर और चेहरे पर जबरदस्त चोंटे आईं। यह देख कर वह भयभीत होकर घर के अंदर चला गया और अधिक खून बह जाने से उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें- चंबल एक्सप्रेस का दो साल बाद इस रेलवे स्टेशन पर फिर हुआ स्टाप

सुबह उसने दरवाजे पर भाई का क्षत-विक्षत शव देखने पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष रामआसरे सरोज ने मौके का जायजा लेने के बाद उच्च अधिकारियों को अवगत कराया। इस पर सीओ सदर राजेश कमल के साथ डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। सीओ सदर ने बताया कि मुन्ना सिंह को डंडे व किसी नुकीली चीज से हमला किया गया है। इससे अधिक रक्तस्राव होने के कारण उसकी मौत हो गई है।
यह भी पढ़ें- बांदाः पूर्व प्रधानाचार्य के घर में घुसकर मारपीट व लूटपाट के मामले में कोर्ट ने सब इंस्पेक्टर को भेजा जेल

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0