बांदा में 16–20 जनवरी को होगा भव्य ‘श्री हनुमंत कथा एवं दिव्य दरबार', बुंदेलखंड यूथ फाउंडेशन ने दिया आमंत्रण
बुंदेलखंड की सांस्कृतिक विरासत, सनातन चेतना और आध्यात्मिक मूल्यों को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने के संकल्प के साथ...
लखनऊ में प्रदेश व केंद्र सरकार के शीर्ष नेताओं एवं संतजनों से शिष्टाचार भेंट, बागेश्वर धाम सरकार के श्रीमुख से कथा आयोजन का संकल्प
लखनऊ/बांदा। बुंदेलखंड की सांस्कृतिक विरासत, सनातन चेतना और आध्यात्मिक मूल्यों को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने के संकल्प के साथ बुंदेलखंड यूथ फाउंडेशन के संस्थापक प्रवीण सिंह ने लखनऊ में उत्तर प्रदेश सरकार एवं भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व तथा संतजनों से आत्मीय शिष्टाचार भेंट की।
इस क्रम में उन्होंने भाजपा के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष एवं केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं ब्रजेश पाठक, कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह एवं दिनेश प्रताप सिंह, लोक निर्माण विभाग राज्यमंत्री बृजेश सिंह, भाजपा प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता एवं अमरपाल मौर्य, किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर सिंह, कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह ‘राजा भईया’, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती कमलावती सिंह एवं देवेश कोरी, गौरीगंज विधायक राकेश प्रताप सिंह, उत्तर प्रदेश गौसेवा आयोग के अध्यक्ष श्याम बिहारी गुप्ता, महोबा विधायक राकेश गोस्वामी, विधान परिषद सदस्य जीतेन्द्र सिंह सेंगर तथा अयोध्या धाम स्थित श्री हनुमान गढ़ी के संत पूज्य राजूदास जी महाराज से भेंट कर सभी को आमंत्रण पत्र भेंट किया।
इस अवसर पर पीठाधीश्वर बागेश्वर धाम सरकार परमपूज्य आचार्य श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी के श्रीमुख से बांदा की पावन धरा पर आयोजित होने वाली भव्य ‘श्री हनुमंत कथा एवं दिव्य दरबार’ के लिए सादर आमंत्रण दिया गया।
बताया गया कि यह दिव्य आयोजन 16 से 20 जनवरी 2026 तक बांदा के मवई बाईपास चौराहा पर आयोजित होगा। बुंदेलखंड यूथ फाउंडेशन के तत्वावधान में होने वाले इस पाँच दिवसीय महोत्सव में पूज्य बागेश्वर धाम सरकार द्वारा हनुमंत चरित्र का भावपूर्ण वाचन किया जाएगा। आयोजन का मुख्य उद्देश्य सनातन धर्म की चेतना को सुदृढ़ करना तथा युवाओं को अपनी संस्कृति, परंपरा और संस्कारों से जोड़ना है।
भेंट के दौरान जनप्रतिनिधियों एवं संतजनों ने आयोजन की सफलता हेतु शुभकामनाएँ दीं और इसे बुंदेलखंड के गौरव को बढ़ाने वाला एक ऐतिहासिक एवं प्रेरणादायी आयोजन बताया। अंत में “जय श्री राम” और “जय बागेश्वर धाम” के गगनभेदी जयघोष के साथ शिष्टाचार भेंट संपन्न हुई।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
