तथागत ज्ञानस्थली सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बाँदा में भव्य दिवाली मेले का आयोजन

तथागत ज्ञानस्थली सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सोमवार को दिवाली मेले का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया...

Oct 28, 2024 - 09:55
Oct 28, 2024 - 09:58
 0  2
तथागत ज्ञानस्थली सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बाँदा में भव्य दिवाली मेले का आयोजन

बाँदा/अतर्रा। तथागत ज्ञानस्थली सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सोमवार को दिवाली मेले का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया। इस मेले में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन करते हुए विभिन्न फूड स्टॉल लगाए और स्वनिर्मित स्वदेशी क्राफ्ट का प्रदर्शन किया, जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बना।

मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी, बाँदा वेद प्रकाश ने किया, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में रविंद्र कुमार, एसडीएम और कमलेश कुमार तिवारी, थाना प्रभारी अतर्रा भी मौजूद रहे। विद्यालय के चेयरमैन शिव शरण कुशवाहा ने इस अवसर पर कहा, "इस तरह के आयोजन बच्चों को अपने पर्व, संस्कृति और सभ्यता को जानने और समझने का अवसर प्रदान करते हैं, साथ ही आपसी एकता और भाईचारे को भी मजबूत करते हैं।"

यह भी पढ़े : दीपावली अमावस्या मेले के लिए रेलवे का विशेष इंतजाम, चित्रकूट धाम के लिए मेला स्पेशल गाड़ियों का संचालन

मेले में संगीत का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें विद्यालय के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जो दर्शकों के लिए मनोरंजन का केंद्र बना।

इस अवसर पर हाउस प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें प्रत्येक हाउस को विभिन्न राज्यों की संस्कृति को प्रदर्शित करने का कार्य सौंपा गया। शिवाजी हाउस को राजस्थान, टैगोर हाउस को तमिलनाडु, अशोका हाउस को जम्मू-कश्मीर और रमन हाउस को मणिपुर का प्रतिनिधित्व करना था। इस प्रतियोगिता में रमन हाउस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि टैगोर हाउस ने द्वितीय और शिवाजी तथा रमन हाउस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

यह भी पढ़े : दीवाली एवं छठ पर्व के अवसर पर झांसी मंडल की विशेष तैयारियां

इसके अलावा, रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें अशोका हाउस ने प्रथम, रमन हाउस ने द्वितीय, शिवाजी हाउस ने तृतीय और टैगोर हाउस ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। बच्चों ने विभिन्न हाउस में खेल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया, जिसमें शिवाजी हाउस और अशोक हाउस ने प्रथम स्थान, टैगोर हाउस ने द्वितीय और रमन हाउस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती श्वेता श्रीवास्तव ने मेले में सभी का स्वागत और अभिनंदन किया। अंत में, उन्होंने अभिभावकों, छात्रों और आगंतुकों को धनतेरस, दीपावली और भैया दूज की शुभकामनाएं प्रेषित कीं। इस मौके पर विद्यालय की एमडी किरण कुशवाहा, आर के वर्मा, राम लखन कुशवाहा, और डॉक्टर सी पी कुशवाहा भी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0