दीवाली एवं छठ पर्व के अवसर पर झांसी मंडल की विशेष तैयारियां

दीवाली और छठ पर्व के अवसर पर झांसी मंडल में अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष...

दीवाली एवं छठ पर्व के अवसर पर झांसी मंडल की विशेष तैयारियां

झांसी रेल मंडल त्यौहारों के लिए पूरी तरह तैयार, आरपीएफ और वाणिज्य विभाग मुस्तैद

झाँसी। दीवाली और छठ पर्व के अवसर पर झांसी मंडल में अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष तैयारियां की गई हैं। मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा और वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त के नेतृत्व में झांसी रेल मंडल की टीम यात्रियों को सुविधाएं उपलब्ध कराने में जुटी है।

यह भी पढ़े : बांदा रेलवे लोहिया पुल निर्माण कार्य के कारण मार्ग बंद

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा के निर्देशों पर दीवाली और छठ के अवसर पर प्रमुख स्टेशनों पर अतिरिक्त टिकट काउंटर शुरू किए गए हैं। इसके साथ ही स्टेशन निदेशकों, प्रबंधकों, और निरीक्षकों को सतर्क निगरानी रखने के आदेश दिए गए हैं ताकि भीड़ का कुशल प्रबंधन हो सके। यात्रियों की सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों की पालीवार तैनाती की गई है।

इसके अतिरिक्त, वाणिज्य निरीक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे भीड़ का आकलन कर, जरूरत पड़ने पर सभी काउंटर खोलने का प्रबंध करें। सभी प्रमुख स्टेशनों पर एटीवीएम को चालू रखने और सभी फैसीलिटेटरों को रोटेशन में ड्यूटी पर रखा गया है। स्टेशनों और ट्रेनों में खान-पान, सफाई, और सूचना प्रणाली में सुधार किया गया है।

सुरक्षा व्यवस्था सख्त, आरपीएफ का व्यापक बंदोबस्त

वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त विवेकानंद नारायण के नेतृत्व में रेलवे सुरक्षा बल ने प्लेटफॉर्म और ट्रेनों में पर्याप्त सुरक्षा बलों की तैनाती की है। राजकीय रेल पुलिस के सहयोग से प्लेटफॉर्म और ट्रेनों में पटाखों, ज्वलनशील पदार्थों और अल्कोहल के परिवहन पर रोक लगाने के लिए सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है।

यह भी पढ़े : मप्र : मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने दीपावली से पहले सरकारी कर्मचारियाें काे दिया बड़ा ताेहफा, 4 प्रतिशत बढ़ाया महंगाई भत्ता

इसके साथ ही, यात्रियों को सतर्क करने के लिए आरपीएफ टीम PA सिस्टम के माध्यम से जागरूकता संदेश जारी कर रही है और स्वयंसेवी संस्था ‘आरपीएफ मित्र’ का भी सहयोग लिया जा रहा है। जवानों की अधिकतम उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए उनकी छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं और जरूरत पड़ने पर 12 घंटे की ड्यूटी शिफ्ट भी लगाई जा रही है।

दीवाली और छठ पर्व पर झांसी मंडल यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा में कोई कमी नहीं छोड़ रहा है।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0