यूपी में 2024 का सरकारी कैलेंडर जारी ,देखिये कब कौन सा त्योहार
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने साल 2024 के छुट्टियों का कैलेंडर जारी किया है। अलग-अलग श्रेणियों में सरकार ने कुल 56 छुट्टियों का एलान किया हैै। सरकार द्वार जारी आदेश में कहा गया है कि यदि कोई ...
प्रधान मंत्री रहे चौधरी चरण सिंह के जन्मदिन पर अवकाश घोषित
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने साल 2024 के छुट्टियों का कैलेंडर जारी किया है। अलग-अलग श्रेणियों में सरकार ने कुल 56 छुट्टियों का एलान किया हैै। सरकार द्वार जारी आदेश में कहा गया है कि यदि कोई पर्व/त्योहार, राष्ट्रीय पर्व एवं महापुरूषों की जन्म तिथि एक साथ एक तिथि/दिवस को होते हैं, तो ऐसी दशा में अलग से सार्वजनिक अवकाश घोषित नहीं किया जायेगा। वर्ष 2024 अर्थात शक संवत 1945-1946 एवं विक्रम संवत 2080-2081 की समस्त सार्वजनिक अवकाशों की तिथियां निगोशिएबुल इन्स्ट्रूमेन्ट एक्ट, 1881 के अधीन हैं।