बच्चियों का मनाया गया जन्मोत्सव, उपहार व मिष्ठान का किया वितरण

मिशन शक्ति विशेष अभियान फेज-5 के अन्तर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत कन्या...

Oct 9, 2024 - 00:24
Oct 9, 2024 - 00:26
 0  5
बच्चियों का मनाया गया जन्मोत्सव, उपहार व मिष्ठान का किया वितरण

चित्रकूट। मिशन शक्ति विशेष अभियान फेज-5 के अन्तर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन संयुक्त जिला चिकित्सालय में किया गया। जिसमें 11 नवजात बच्चियों में अनिका, अदिति, आँचल, विनीता, अविका, नाव्या, रिया, मानसी, मानवी, मानसी एवं वैनसी का डीएम शिवशरणप्पा जीएन तथा सीडीओ अमृतपाल कौर ने एक बच्ची से केक कटवा कर जन्मोत्सव मनाया। इस दौरान मां बेटी को उपहार एवं मिष्ठान वितरण किया गया।

डीएम ने कहा कि लड़का-लड़की में भेदभाव न करें। दोनो को समान शिक्षा दें। जिसमें बेटियां भी अपने पैरों पर खड़े होकर परिवार, समाज एवं देश का नाम रोशन करें। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं अभियान भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के लिंगानुपात को बराबर करना है। कन्या जन्मोत्सव का उद्देश्य कन्या भ्रूण हत्या को रोकना है। समाज में बालिका के जन्म के प्रति सकारात्मक सोच को बढावा देना है। सीडीओ ने बालिकाओं के अभिवावकों से कहा कि अपने बालक और बालिका में किसी प्रकार का भेदभाव न करते हुए दोनो को आगे बढ़ने के समान अवसर प्रदान करें। इस मौके पर सीएमओ डॉ भूपेश द्विवेदी, सीएमएस डॉ शैलेंद्र कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी पंकज कुमार मिश्रा एवं प्रभारी वन स्टाप सेन्टर, अस्पताल के चिकित्सक, कर्मचारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0