बाल संरक्षण गृह किशोर व जिला अस्पताल में बांटे फल-मिष्ठान
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर डीएम शिवशरणप्पा जीएन व धर्मपत्नी डॉ तनुसा टी आर, सीडीओ अमृतपाल कौर...

चित्रकूट(संवाददाता)। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर डीएम शिवशरणप्पा जीएन व धर्मपत्नी डॉ तनुसा टी आर, सीडीओ अमृतपाल कौर, एडीएम उमेश चन्द्र निगम ने जिला अस्पताल पहुंचकर इमरजेंसी वार्ड, जच्चा बच्चा वार्ड, पोषण पुनर्वास केंद्र सहित अन्य वार्डों पर भर्ती मरीजों को फल वितरण किया। इस अवसर पर सीएमओ डा भूपेश द्विवेदी, सीएमएस डॉ बंदना श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी व चिकित्सक मौजूद रहे। इसी क्रम में डीएम शिवशरणप्पा जीएन एवं धर्मपत्नी डॉ तनुसा टी आर ने बाल संरक्षण गृह किशोर में संवासियों को मिष्ठान वितरण किया। जिला प्रोबेशन अधिकारी पंकज कुमार मिश्रा ने बताया कि यहां 45 संवासी निरूद्ध है। सभी व्यवस्थाएं मुहैया कराई जा रही है। इस अवसर पर संवासियों ने स्वागत गीत एवं देशभक्ति गीत भी सुनाया। इस मौके पर सहायक अधीक्षक वीर सिंह, केयर टेकर सुरेश कुमार, लवलेश कुमार, रामखेलावन, दीपक शर्मा, अक्षय कुमार आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






