बांदा रेलवे स्टेशन पर उत्तर मध्य रेलवे स्काउट एंड गाइड टीम द्वारा निशुल्क शीतल पेयजल शिविर का आयोजन
मंगलवार को उत्तर मध्य रेलवे स्काउट एंड गाइड टीम की ओर से बांदा रेलवे स्टेशन परिसर में एक निशुल्क शीतल पेयजल...

बांदा। मंगलवार को उत्तर मध्य रेलवे स्काउट एंड गाइड टीम की ओर से बांदा रेलवे स्टेशन परिसर में एक निशुल्क शीतल पेयजल शिविर का शुभारंभ किया गया। इस पुनीत कार्य का उद्घाटन रेलवे मजिस्ट्रेट दिव्याकांत सिंह राठौड़, रेलवे सीएमएस डॉ. राहुल उपाध्याय एवं स्टेशन प्रबंधक मनोज शिवहरे की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया।
यह शिविर यात्रियों को गर्मी के मौसम में राहत पहुंचाने के उद्देश्य से स्थापित किया गया है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी संत तुलसी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक संत कुमार ने अपनी टीम के साथ मिलकर इस नेक कार्य में सक्रिय सहयोग प्रदान किया।
शिविर का संचालन स्काउट ग्रुप लीडर श्यामेंद्र गुप्ता, शुभम खरे एवं श्रीमती प्रीति के कुशल प्रबंधन में किया जा रहा है। यह सेवा शिविर आगामी 10 दिनों तक जारी रहेगा, जिससे प्रतिदिन सैकड़ों यात्रियों को लाभ मिलने की उम्मीद है।
कार्यक्रम के दौरान स्काउट एंड गाइड के सदस्यों — संजय कुशवाहा, मोहित सोनी, श्रीमती गुंजन शुक्ला, श्रीमती निर्मला, श्रीमती रोशनी, शैलू, तौहीद, बेचैन कुमार एवं सुरेश साहू ने भी बढ़-चढ़कर सहभागिता निभाई और आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका अदा की।
इस आयोजन ने न केवल सामाजिक सरोकार की भावना को जीवंत किया, बल्कि युवाओं में सेवा और सहयोग की भावना को भी प्रेरित किया।
What's Your Reaction?






