पूर्व मंत्री बैजनाथ रावत उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति और जनजाति आयोग के अध्यक्ष बनाए गए

उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री, बाराबंकी के पूर्व सांसद और हैदरगढ़ विधानसभा से विधायक रहे बैजनाथ रावत को उत्तर प्रदेश...

Aug 24, 2024 - 00:01
Aug 24, 2024 - 00:05
 0  4
पूर्व मंत्री बैजनाथ रावत उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति और जनजाति आयोग के अध्यक्ष बनाए गए

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री, बाराबंकी के पूर्व सांसद और हैदरगढ़ विधानसभा से विधायक रहे बैजनाथ रावत को उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति और जनजाति आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है। उत्तर प्रदेश शासन ने आयोग के अध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष समेत 17 सदस्यों की सूची जारी की गई।गोरखपुर जनपद के चौरी चौरा निवासी पूर्व विधायक बेचन लाल और सोनभद्र के भाजपा जिला महामंत्री जीत सिंह खरवार को उपाध्यक्ष बनाया गया है।इसके अलावा मेरठ की हरेंद्र जाटव, सहारनपुर के महिपाल वाल्मीकि, बरेली के संजय सिंह, आगरा के दिनेश भारत, हमीरपुर के शिवनारायण सोनकर, औरैया के नीरज गौतम, लखनऊ से रमेश तूफानी, मेरठ के नरेंद्र सिंह खजूरी, आजमगढ़ के तीजाराम, मऊ के विनय राम, गोंडा की अनिता गौतम, कानपुर के रमेश चंद्र, भदोही के मिठाई लाल, बरेली के उमेश कठेरिया, लखनऊ के अजय कोरी, कौशांबी के जितेंद्र कुमार और अंबेडकर नगर की अनीता कमल को सदस्य नामित किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0