पूर्व सांसद बालकुमार पटेल ने पुत्र रामसिंह के साथ कांग्रेस छोड़कर सपा में की घर वापसी

मिर्जापुर के पूर्व सांसद बालकुमार पटेल ने पुत्र पूर्व विधायक रामसिंह पटेल के साथ कांग्रेस पार्टी छोड़कर समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की, सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव---

Nov 9, 2020 - 19:48
 0  5
पूर्व सांसद बालकुमार पटेल ने पुत्र रामसिंह के साथ कांग्रेस छोड़कर सपा में की घर वापसी

 मिर्जापुर के पूर्व सांसद बालकुमार पटेल ने पुत्र पूर्व विधायक रामसिंह पटेल के साथ कांग्रेस पार्टी छोड़कर समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की, सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने पार्टी मुख्यालय लखनऊ में कराई घर वापसी l

पूर्व सांसद बालकुमार पटेल ने पहला चुनाव वर्ष 2002 में बसपा के टिकट पर करछना (इलाहाबाद) विधानसभा से चुनाव लड़ा और पराजय हुई l वर्ष 2007 में उन्होंने सपा का दामन थामा और प्रतापगढ़ की पट्टी विधानसभा से भाग्य आजमाया, यहां भी उनकी पराजय हुई l वर्ष 2009 में समाजवादी पार्टी ने उन्हें मिर्जापुर से लोकसभा चुनाव लड़ाया और बालकुमार पटेल सांसद बन गए l वर्ष 2014 में श्री पटेल ने पैतृक लोकसभा सीट बांदा की ओर रुख किया l चुनाव लड़े लेकिन विजय नहीं मिली l

वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में सपा-बसपा गठबंधन से लोकसभा टिकट न मिलने पर बालकुमार पटेल ने सपा से नाता तोड़ कांग्रेस का हांथ थाम लिया l कांग्रेस के टिकट पर वह बांदा लोकसभा सीट से चुनाव भी लड़े लेकिन पराजित हुए l अब पूर्व सांसद ने अपने पुत्र पूर्व विधायक रामसिंह पटेल के साथ घर वापसी की है l सोमवार को समाजवादी पार्टी के राज्य मुख्यालय लखनऊ में उन्हें पार्टी सुप्रीमों अखिलेश यादव ने सदस्यता दिलाई l पूर्व सांसद बोले अब सपा की सरकार बनाने के लिए मुहिम तेज करेंगे l

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0