आगामी त्योहारों को देखते हुए खाद्य विभाग ने की छापेमारी

आगामी पर्व को देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर शुक्रवार को खाद्य विभाग की टीम ने मिष्ठान की दुकानों और होटलों...

Aug 16, 2024 - 05:02
Aug 16, 2024 - 05:04
 0  12
आगामी त्योहारों को देखते हुए खाद्य विभाग ने की छापेमारी

जालौन। आगामी पर्व को देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर शुक्रवार को खाद्य विभाग की टीम ने मिष्ठान की दुकानों और होटलों पर छापेमारी की। इस दौरान कई दुकानों से सैंपल के नमूने भरकर उन्हें जांच के लिए भेजा गया। सैंपल फेल होने के उपरांत कार्यवाही की जायेगी।

यह भी पढ़े : कानपुर-सागर नेशनल हाइवे पर हादसों की राेकथाम के लिए आरटीओ ने की बड़ी कार्रवाई

रक्षाबन्धन पर्व के दृष्टिगत आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य एव पेय पदार्थों के उपलब्ध कराये जाने के लिए खाद्य सुरक्षा एव औषधि प्रशासन विभाग जनपद की तहसील कालपी में उपजिलाधिकारी कालपी के नेतृत्व में शुक्रवार को खाद्य प्रतिष्ठानों में छापा मारकर नमूने एकत्र किए गए। राशिद मसूरी के प्रतिष्ठान स्थान-फुलपावर चौराहा से सोनपापड़ी का नमूना, मुकीम के प्रतिष्ठान स्थान-जुलैहठी कालपी से मैंदा का नमूना, मो. इरफान पुत्र इकबाल स्थान-जुलैहठी से रस्क का नमूना, जावेद पुत्र बाबू असारी स्थान-जुलैहठी से पनीर का नमूना, कल्लू पुत्र वहीद स्थान-जुलेहठी से गुझिया मिठाई का नमूना, दृगपाल कालपी रोड से दूध का नमूना लिया गया।

यह भी पढ़े : योगी आदित्यनाथ ने उप्र के सबसे लम्बे समय तक मुख्यमंत्री रहने का बनाया रिकॉर्ड

वहीं, सहायक आयुक्त खाद्य जतिन कुमार सिंह ने कहा कि संग्रहित खाद्य नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए। जाँच रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0