तीन दिवसीय किसान मेलें का उद्घाटन मत्स्य मंत्री संजय निषाद करेंगे

कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, बांदा में 3 से 5 नवम्बर, 2022 को आयोजित हो रहे 3 दिवसीय किसान मेला की तैयारियों...

तीन दिवसीय किसान मेलें का उद्घाटन मत्स्य मंत्री संजय निषाद करेंगे

कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, बांदा में 3 से 5 नवम्बर, 2022 को आयोजित हो रहे 3 दिवसीय किसान मेला की तैयारियों को अन्तिम रूप दिया जा रहा है। इस मेले का उद्घाटन संजय निषाद मंत्री, मत्स्य मंत्रालय, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किया जायेगा। 

यह भी पढ़ें - बांदा की बेटी अंकिता गुप्ता ने जिले का नाम रोशन किया, जूनियर मिस इंडिया क्वीन बनी

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि किसान मेले के उद्घाटन समारोह के दौरान संसद, बाँदा-चित्रकूट, आर. के. पटेल , हमीरपुर के विधायक, मनोज प्रजापति , रानी लक्ष्मीबाई केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय, झाँसी, उत्तर प्रदेश के कुलपति डॉ. ए. के. सिंह तथा बाँदा जिले के जिलाधिकारी, अनुराग पटेल  विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। किसान मेले का उद्घाटन 3 नवम्बर, 2022 को प्रातः 11 बजे से होगा।

यह भी पढ़ें - कमिश्नर व डीआईजी ने क्यों कहा-जीवन अमूल्य है इसकों सुरक्षित रखें

बाँदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, बाँदा के निदेशक प्रसार, डॉ. एन. के. बाजपेयी ने बताया कि किसान मेला में बुन्देलखण्ड परिक्षेत्र के सभी जिलों के किसान इस मेले का लाभ उठायेंगे। मेला मैदान विश्वविद्यालय परिसर में कृषि महाविद्यालय एवं नव निर्मित पशु चिकित्सा महाविद्यालय के बीच में आल्हा छात्रावास (पी.जी. छात्रावास) के पीछे स्थित है।

यह भी पढ़ें - चित्रकूटः राम वनगमन मार्ग को एक्सप्रेसवे से जोड़ने का प्रस्ताव

डॉ. बाजपेयी ने बताया कि कृषि विश्वविद्यालय के सभी महाविद्यालयों, कृषि विज्ञान केन्द्रों, विभिन्न शोध संस्थानों, कृषि निवेशकर्ताओं, उत्पादकों, शासकीय विभागों के, कृषक उत्पादक संगठनों, स्वरोजगारियों के अलावा स्वयं सेवी संस्थाओं के स्टाल लगाये जायेंगे। मेले के उद्घाटन समारोह में बुन्देलखण्ड के कृषि एवं कृषि से सम्बन्धित विभिन्न सम्भावनाओं को दर्शाते हुए लेखों का किसान मेला स्मारिका” विमोचन अतिथियों के द्वारा किया जायेगा।

यह भी पढ़ें - चित्रकूट का रानीपुर टाइगर रिजर्व भारत का 53वां बाघ रिजर्व बनाः केंद्रीय पर्यावरण मंत्री

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0