नव-दोहरीकृत बाँदा–डिंगवाही–खुरहण्ड रेलखंड पर दौड़ी पहली ट्रेन
नव-दोहरीकृत बाँदा–डिंगवाही–खुरहण्ड रेलखंड पर पहली ट्रेन के सफल संचालन के साथ ही रेलवे विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि...
रेल विकास को मिली नई रफ्तार, क्षेत्रीय कनेक्टिविटी होगी मजबूत
बाँदा। नव-दोहरीकृत बाँदा–डिंगवाही–खुरहण्ड रेलखंड पर पहली ट्रेन के सफल संचालन के साथ ही रेलवे विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज की गई। इस नई दोहरीकृत पटरी पर गाड़ी संख्या 12535 लखनऊ–रायपुर गरीब रथ एक्सप्रेस का सुरक्षित एवं सुचारु संचालन किया गया।
यह भी पढ़े : बाँदा : निर्वाचक नामावली के विशेष पुनरीक्षण का संशोधित कार्यक्रम जारी
जानकारी के अनुसार, गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन बाँदा स्टेशन से रात्रि 22:32 बजे तथा खुरहण्ड स्टेशन से 23:05 बजे नई दोहरीकृत पटरी से होकर सफलतापूर्वक गुजरी। पूरे संचालन के दौरान सभी तकनीकी मानकों का पालन किया गया और ट्रेन का आवागमन पूरी तरह सुरक्षित रहा।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यह उपलब्धि रेलकर्मियों के सतत प्रयास, तकनीकी दक्षता और टीमवर्क का प्रतिफल है। दोहरीकरण से इस रेलखंड पर ट्रेनों की आवाजाही और अधिक सुगम होगी, समय की बचत होगी तथा यात्री और माल परिवहन दोनों को लाभ मिलेगा।
यह भी पढ़े : उत्तर प्रदेश में 6 माह के लिए एस्मा लागू, सरकारी कर्मचारियों की हड़ताल पर रोक
नव-दोहरीकृत रेलखंड के शुरू होने से क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को नई गति मिलेगी, जिससे व्यापार, रोजगार और यातायात सुविधाओं में उल्लेखनीय सुधार की उम्मीद जताई जा रही है। यह परियोजना भविष्य में रेल नेटवर्क के विस्तार और सुदृढ़ीकरण की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
