कपड़े की दुकान में लगी आग, करीब दस लाख का हुआ नुकसान

कस्बे के सर्राफा बाजार स्थित कपड़े की दुकान में आग लग जाने से लगभग 10 लाख रुपए के कपड़े जल गए....

May 10, 2024 - 01:33
May 10, 2024 - 01:35
 0  1
कपड़े की दुकान में लगी आग, करीब दस लाख का हुआ नुकसान

राजापुर (चित्रकूट)। कस्बे के सर्राफा बाजार स्थित कपड़े की दुकान में आग लग जाने से लगभग 10 लाख रुपए के कपड़े जल गए। लेखपाल ने क्षति का आंकलन कर तहसील में रिपोर्ट भेजी है।

कस्बे के संजय अग्रहरि पुत्र नारायणदास अग्रहरि निवासी ने बताया कि रात करीब 11 बजे के बाद परिवार के साथ दूसरे मंजिल में खाना खाने के बाद सो गए थे। अचानक बिजली की शार्ट सर्किट से दुकान में आग लग गई। धुएं का गुबार देख पड़ोसियों ने आवाज लगाई, लेकिन काफी देर बाद जब नींद खुली तो देखा कि दुकान में रखे कपड़े धू-धू कर जल रहे थे। दुकान के बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं था। जान बचाकर सभी लोग घर के पीछे का दरवाजा तोड़कर बाहर निकले और पुलिस व दमकल को सूचना दिया। करीब एक घण्टे बाद दमकल टीम आई और आग पर काबू पाया। बताया कि तब तक आग से लगभग 10 लाख कीमत के कपड़े जलकर राख हो गए। यह जानकारी होने पर नगर पंचायत अध्यक्ष संजीव कुमार मिश्रा व राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के नगर अध्यक्ष शंकरदयाल जायसवाल ने ढाढस बंधाया है। जिला प्रशासन से आर्थिक मदद दिलाने की मांग की है। लेखपाल ने क्षति का आंकलन कर रिपोर्ट भेजी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0