जनपद बांदा में शूटिंग चैम्पियनों का सम्मान समारोह
शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025 को जनपद बांदा के कलेक्ट्रेट सभागार में खेलो इंडिया हार्पर क्लब शूटिंग रेंज...

कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी ने पहनाए मेडल, दी शुभकामनाएं
बांदा। शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025 को जनपद बांदा के कलेक्ट्रेट सभागार में खेलो इंडिया हार्पर क्लब शूटिंग रेंज, बांदा के प्रतिभाशाली पिस्टल शूटरों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। ये शूटर हाल ही में संपन्न 24वीं परी स्टेट शंटिंग चैंपियनशिप, जौनपुर-2025 में शानदार प्रदर्शन कर बांदा का नाम रोशन कर चुके हैं।
समारोह में गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल विजेताओं को जिलाधिकारी जे. रीभा द्वारा मेडल पहनाकर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गईं।
सम्मानित शूटरों की सूची इस प्रकार है:
- अंश : सब यूथ वर्ग में पिस्टल स्पर्धा (ISSF) में गोल्ड मेडल
- यशवंत द्विवेदी : सीनियर (ISSF)/यूथ वर्ग (ISSF) में गोल्ड एवं ब्रॉन्ज मेडल
- सुमित राजपूत : सीनियर मेन (ISSF) में ब्रॉन्ज मेडल
- नंदिनी सिंह : जूनियर वूमेन (ISSF) में सिल्वर मेडल
- आरव सिंह पटेल : सब यूथ वर्ग में पिस्टल स्पर्धा में (NR)गोल्ड मेडल
इस अवसर पर रामेंद्र कुमार शर्मा (क्रीड़ा सचिव), मनीष श्रीवास्तव (सचिव), मनोज जैन, प्रकाश पांडे (शूटिंग कोच), पवन कुमार निषाद (खेलो इंडिया कोच) सहित कई प्रतिभागी शूटर — सौरव यादव, विकास सिंह, कुशाग्र गुप्ता, श्रेया गुप्ता, अथर्व गुप्ता आदि — उपस्थित रहे।
समारोह में सभी ने खिलाड़ियों की उपलब्धियों की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। जिलाधिकारी ने कहा कि बांदा के युवा शूटरों ने प्रदेश स्तर पर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है, जो जिले के लिए गर्व की बात है।
What's Your Reaction?






