फतेहपुर : मार्ग दुर्घटना में अस्थियां विसर्जित करने जा रहे दंपति समेत चार की मौत

जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को अस्थियां विसर्जित करने जा रहे झांसी के एक परिवार की कार...

Apr 19, 2025 - 13:27
Apr 19, 2025 - 13:29
 0  281
फतेहपुर : मार्ग दुर्घटना में अस्थियां विसर्जित करने जा रहे दंपति समेत चार की मौत

फतेहपुर। जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को अस्थियां विसर्जित करने जा रहे झांसी के एक परिवार की कार हाईवे किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में कार सवार दंपति समेत चार लोगों की मौत हो गई। जबकि एक महिला व बालक सहित दो लोग घायल हो गये। पुलिस ने मृतकाें के परिजनों को घटना की जानकारी देते हुए शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

कोतवाल हेमंत कुमार मिश्र ने बताया कि झांसी जिले के शहर स्थित दीनदयाल नगर निवासी रामकुमार शर्मा (55) अपनी पत्नी कमलेश भार्गव (50) के साथ गुरूसरायं के रहने वाले शुभम (35), पराग चौबे (50), चारू (35) व काश्विक(12) सहित छह लोग अर्टिगा कार से पुत्र आदित्य की अस्थियां विसर्जन करने के लिए शुक्रवार काे प्रयागराज के लिए निकले थे। आज सुबह वाे जैसे ही खागा कोतवाली के प्रयागराज कानपुर हाईवे स्थित सुजानीपुर चौराहा हनुमान मंदिर के सामने पहुंचे, तभी तेज रफ्तार कार हाईवे के किनारे खड़े डंपर में पीछे से जा घुसी। घटना देख आसपास के लोगाें ने जानकारी पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची थाना पुलिस फाेर्स ने सभी घायलों को सीएचसी हरदो पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने रामकुमार और उनकी पत्नी कमलेश, शुभम व पराग को मृत घोषित कर दिया। वहीं चारु व बच्चे कश्विक की हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

बता दें कि हादसे में मृतक रामकुमार का बेटा आदित्य 14 अप्रैल को मध्य प्रदेश प्रान्त के ओंकारेश्वर पर्यटन स्थल गया था। जहां नदी में नहाते समय गहरे पानी में डूबकर उसकी मौत हो गई थी। बीती 17 अप्रैल को उसका शव नदी से बरामद हुआ था। अंतिम संस्कार के बाद परिजन 18 अप्रैल को उसकी अस्थियां लेकर प्रयागराज संगम में विसर्जित करने के लिए जा रहे थे। तभी खागा में कार हादसे में उनके साथ पत्नी और दाे अन्य लाेग समेत चार लाेगाें की माैत हाे गई।

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 1
Wow Wow 0