बालू के अवैध खनन व परिवहन से किसानों के खेत हो रहे बंजर

जसपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अमारा में चंद्रावल पुल से दिन रात दर्जनों बालू भरे ट्रक व ट्रैक्टरों के हो रहे परिवहन से जहां रपटा ध्वस्त होने की स्थिति में पहुंचता जा रहा...

बालू के अवैध खनन व परिवहन से किसानों के खेत हो रहे बंजर

बांदा, जसपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अमारा में चंद्रावल पुल से दिन रात दर्जनों बालू भरे ट्रक व ट्रैक्टरों के हो रहे परिवहन से जहां रपटा ध्वस्त होने की स्थिति में पहुंचता जा रहा है, वहीं रपटा के किनारे बने खेतों पर बालू डाले जाने से फसले चौपट हो रही हैं। शासन द्वारा ग्राम अमारा के निकट चंद्रावल पर लोगों की आने जाने की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए रपटा का निर्माण कराया गया था, जिसका प्रयोग बालू माफिया अवैध परिवहन के लिए कर रहे हैं। इस रपटे पर आए दिन बालू लदे ट्रक व ट्रैक्टरों से हादसे होते रहते हैं, जिससे आवागमन बाधित होने के साथ-साथ आसपास खेतों की फसले भी चौपट हो रही हैं।

जसपुरा ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत मड़ौली खदान से बालू माफियाओं द्वारा दिन रात अवैध खनन किया जा रहा है और इसका परिवहन अमारा के चंद्रावल रपटा से किया जा रहा है। इसी रपटे पर बालू भरा अवैध ट्रक के फिसल जाने के कारण पीछे आ रहा बालू से लदा ओवरलोड ट्रैक्टर पलट गया और ट्रैक्टर के पीछे आ रहा बाइक सवार युवक हादसे का शिकार होने से बच गया। ग्राम अमारा निवासी राजेश सिंह की पत्नी शकुंतला देवी ने जिलाधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि पहले मड़ौली खदान में बालू माफिया अपना मार्ग बनाकर खनन व परिवहन का काम करते थे, लेकिन वर्तमान में बालू माफिया ने अपना मार्ग न बनाकर चंद्रावल पुल से जो कि राहगीरों की सुविधा के लिए है ट्रक व ट्रैक्टरों से अवैध परिवहन धुआधार ढंग से शुरू करा दिया है। जिसके कारण आए दिन ओवरलोड ट्रक व ट्रैक्टरों से हादसे होते रहते हैं और रपटा के किनारे उसके खेतों पर रपटा पर गिरी बालू को डाल दिया जाता है, जिससे उसके खेतों की फसल चौपट हो रही है।

पीड़िता ने बताया कि इसी पलटे हुए ट्रैक्टर की बालू को भी पुल के किनारे बने उसके खेतों पर डाल दिया गया है, जिससे उसकी फसल भी चौपट हो गई हैं। पीड़िता ने बताया कि उसकी ही जमीन पर चंद्रावल पुल बना हुआ है। पीड़िता ने बताया कि उसके द्वारा कई बार मड़ौली खुर्द व खप्टिहाखुर्द के खदान संचालकों से शिकायत भी की गई, लेकिन काेई भी रोक नहीं लगाई गई। उसने बताया कि पलटे हुए ट्रैक्टर की बालू उसके खेतों में डाले जाने से लाही की फसल पूरी तरह से चौपट हो गई हैं। पीड़िता का यह भी आरोप है कि जब कभी अधिकारियों द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जाता है तो बालू माफियाओं के ओवरलोड ट्रक व ट्रैक्टर की बालू भी उसके खेतों में फेंक दी जाती है। बालू माफियाओं के इस कालगुजारी के चलते उसकी खेती बाड़ी पूरी तरह से प्रभावित हो रही है, जिस पर तत्काल रोक लगाई जाए। वहीं स्थानीय लोगों का भी आरोप है कि दिन रात हो रहे अवैध खनन व परिवहन पर लगाम लगाई जाए, क्याेकि इससे आवागम बाधित होने के साथ-साथ गंभीर हादसे की आशंका भी बनी रहती है और ऐसी कई बार घटनाएं भी घट चुकी है। लोगों का कहना है कि यदि रपटे से बालू माफियाओं द्वारा लगातार अवैध परिवहन जारी रहा तो यह रपटा भी निश्चित ही ध्वस्त हो जाएगा और लोगों की आने जाने की सुविधा भी प्रभावित हो जाएगी।

इस संबंध में एसडीएम पैलानी शशि भूषण ने बताया कि महिला के द्वारा की गई शिकायत काे संज्ञान लिया जाएगा, अगर बालू इनके खेतों में फेंकी गई है, फसल नष्ट हुई है तो जांच कराकर संबंधित के विरूद्ध कार्रवाई कर पीड़िता को फसल क्षति का मुआवजा भी दिलाया जाएगा व संबंधित के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0