मंडल रेलवे चिकित्सालय झाँसी में Truenat मशीन द्वारा कोविड आर टी पी सी आर जांच की सुविधा प्रारम्भ

मंडल रेलवे चिकित्सालय झॉसी में Truenat मशीन द्वारा कोविड आर टी पी सी आर जांच की सुविधा प्रारम्भ होगई है। अभी तक मरीजों कि..

Dec 18, 2021 - 03:09
Dec 18, 2021 - 03:13
 0  4
मंडल रेलवे चिकित्सालय झाँसी में Truenat मशीन द्वारा कोविड आर टी पी सी आर जांच की सुविधा प्रारम्भ

मंडल रेलवे चिकित्सालय झॉसी में Truenat मशीन द्वारा कोविड आर टी पी सी आर जांच की सुविधा प्रारम्भ होगई है। अभी तक मरीजों कि कोविड आर टी पी सी आर जांच के लिए रेलवे चिकित्सालय में सैपिल एकत्रित करने के उपरांत उसे मेडिकल कॉलेज अथवा जिला अस्पताल में जांच के लिए भेजा जाता था। इस प्रक्रिया में मरीजों को रिपोट के लिए लम्बा इन्तजार भी करना पड़ता था। कोविड की दूसरी लहर के दौरान रेलवे लाभार्थियों को इस असुविधा से राहत देने के लिए कोविड जांच हेतु Truenat मशीन की आवश्यता महसूस की जारही थी। इसी क्रम में रेल चिकित्सा प्रशासन के प्रयासों के द्वारा Truenat मशीन की स्थापना की गई है। इस मशीन के द्वारा मरीजों को कोविड जांच की रिर्पोट उसी दिन उपलब्ध हो सकेगी ।

Truenat आर टी पी सी आर मशीन के संचालन हेतु आई सी एम आर की अनुमति आवश्यक होती है तथा इस के सभी मापदण्डों को पूरा करना होता है। आई सी एम आर के द्वारा निर्धारित मानको में चिकित्सालय में माईक्रोवायोलॉजिस्ट की उपलब्धता, बायोमेडिकल वेस्ट का उचित निस्तारण पर्याप्त जगह की उपलब्धता शामिल है। वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी / गाईकोवायोलॉजी के द्वारी आई सी एम आर के सभी मापदण्डों तथा अन्य जरूरी औपचारिकताओं को पूरा कर लिया गया है जिसके उपरान्त आई सी एम आर के द्वारा रेलवे चिकित्सालय को Truenat आर टी पी सी आर जांच की अनुमति मिल गई है। इसके अलावा पैथोलॉजी लैब को उत्तर प्रदेश राज्य के कोविड पोर्टल पर भी पंजीकृत कर लिया गया है। यह सुविधा अब सुचारू रूप से चालू हो गई है।  

यह भी पढ़ें - झांसी - प्रयागराज पैसेंजर ट्रेन में चार जनरल बोगी लगी, रिजर्वेशन की अनिवार्यता ख्त्म

  • मंडल रेल प्रबंधक द्वारा झाँसी स्टेशन का निरीक्षण  

आज मंडल रेल प्रबंधक  आशुतोष द्वारा झाँसी स्टेशन का निरीक्षण किया गया I उन्होंने स्टेशन पर प्लेटफार्म क्रमांक 1, 2, 3, 4 एवं 5 सहित चारों ओर भ्रमण कर साफ़-सफाई व्यवस्था एवं अन्य संस्थापन को देखा I पूर्व सर्कुलेटिंग क्षेत्र में खाली पड़ी ज़मीन के सदुपयोग सम्बंधित दिशा निर्देश दिए I आशुतोष द्वारा प्लेटफार्म क्रमांक 4/5 पर चल रहे लिफ्ट संस्थापन कार्य को देखा  I इस दौरान उन्होंने सभी यात्री सुविधाओं सहित अन्य व्यवस्थाओं का सघन निरीक्षण किया और सभी को संतोषजनक ढंग से कार्यरत पाया तथा यात्री सुविधाओं पर निरंतर मॉनिटरिंग रखने तथा और भी बेहतरी सम्बंधित निर्देश दिए I 

निरीक्षण के दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) अमित सेंगर, अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) दिनेश वर्मा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक नवीन दीक्षित, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (द्वितीय) अखिल शुक्ल, वरिष्ठ मंडल इंजिनीयर (समन्वय) सत्य प्रकाश मिश्र,  वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजिनीयर अमित गोयल, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजिनीयर रघुनाथ सिंह एवं मंडल अभियंता (मुख्यालय) कपिल, स्टेशन निदेशक नीरज भटनागर आदि उपस्थित रहे I            

यह भी पढ़ें - झाँसी में 75 हजार दीपों की दीपांजलि से शहीदों को श्रद्धांजलि

  • रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन द्वारा मनाया गया पेंशनर्स दिवस

आज  रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन द्वारा ऑडिटोरियम रेलवे कारखाने में पेंशनर्स दिवस मनाया गया। उक्त कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी कारखाना झांसी रविंद्र कुमार एवं मंडल कार्मिक अधिकारी जी पी मिश्रा उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों द्वार दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । उन्होंने अपने वक्तव्य में आश्वासन दिया कि पेंशनरों की दिक्कतों को प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जाएगा I

रेलवे पेंशनर्स को रेलवे की धरोहर के रूप में मानकर उनका सम्मान करता है । इस अवसर पर 90 वर्ष, 85 वर्ष, 80 वर्ष एवं 75 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुके पेंशनर्स को शाल भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेंद्र सहारिया द्वारा की गई। इस दौरान मंडल महामंत्री प्रदीप श्रीवास्तव ने बताया कि एसोसिएशन की स्थापना 1978 में हुई थी, तथा आज 43वां पेंशनर दिवस  मनाया जा रहा है। उक्त सम्मान कार्यक्रम का संचालन एस के अग्निहोत्री द्वारा किया गया । इस अवसर पर जे के उदैनिया, भगवत प्रसाद, ओ एस भटनागर, पाल सिंह, आरके शर्मा,  संतोष पंथी, ज्वाला प्रसाद,  विजय खरे, आर बी त्रिपाठी, ए के ठुकराल,  ज्वाला प्रसाद, महेंद्र सहारिया, सरजू प्रसाद,  दिनेश तिवारी,  ए के सिंह आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें - घटना के 20 दिन पहले झांसी के जिस मैदान से संबोधित किया, उसका जनरल रावत नाम होगा

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 1