झाँसी : अवैध शराब को लेकर आबकारी विभाग व पुलिस का सर्च ऑपरेशन

जनपद की कुल 5 तहसीलों सदर, मोंठ, मऊरानीपुर, गरौठा, टहरौली के उप जिला मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में पुलिस क्षेत्राधिकारी..

झाँसी : अवैध शराब को लेकर आबकारी विभाग व पुलिस का सर्च ऑपरेशन
झाँसी : अवैध शराब को लेकर आबकारी विभाग

जनपद की कुल 5 तहसीलों सदर, मोंठ, मऊरानीपुर, गरौठा, टहरौली के उप जिला मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षकों की संयुक्त टीमों का गठन कर तहसीलों की बाहरी, ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित आबकारी की दुकानों का निरीक्षण एवं दुकानों में संचित मदिरा के स्टॉक की चेकिंग कराई गई।

यह भी पढ़ें - बुंदेलखंड के कलाकारों को मिलेगा प्रदर्शन का मौका और सम्मान

तहसील सदर झांसी में देसी मदिरा दुकानों क्रमशः बड़ागांव, पारीछा, नईबस्ती, पारीछा व विदेशी मदिरा दुकानों की जांच उप जिलाधिकारी सदर द्वारा की गई। तहसील मोंठ में उप जिलाधिकारी सान्या छाबड़ा ने देसी मदिरा दुकानों जिसमें मोंठ कटरा बाजार, बमरौली तिराहा, दिबियापुर रोड साकिन, विदेशी मदिरा दुकान समथर, वीयर दुकान मोंठ नंबर दो का निरीक्षण किया तथा उपलब्ध रजिस्टर में शराब की बिक्री की जानकारी ली।

तहसील मऊरानीपुर में एसडीएम अंकुर श्रीवास्तव ने देसी मदिरा दुकानों क्रमशः रानीपुर बस स्टैंड, लुहरगांव, बम्होरी सुहागी, विदेशी मदिरा दुकानों क्रमशः रानीपुर बस स्टैंड, बरियावेर (क), बीयर दुकान रानीपुर बस स्टैंड का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित सेल्समैन को ताकीद करते हुए कहा कि अवैध शराब या मिलावटी शराब मिलती है तो लाइसेंस निरस्त किया जाएगा।

यह भी पढ़ें - झाँसी : 5 करोड़ पांच लाख का विशेष उपहार देकर बंधवाई 101 बहनों से राखी

तहसील गरौठा में उप जिलाधिकारी धीरेंद्र कुमार ने देसी मदिरा दुकानों जिसमें गरौठा नंबर 1, निमगना, मारकुआं की मड़ैया, विदेशी मदिरा दुकानों क्रमशः गरौठा, गरौठा (क) व बीयर दुकानों मारकुआं का विधिवत निरीक्षण किया।

तहसील टहरौली में उप जिलाधिकारी राजकुमार ने सीओ सहित देसी मदिरा दुकान भवनवा करौली, कैला, करौलीखास विदेशी मदिरा दुकान टहरौली व बीयर दुकान भवनवा सहित कुल 26 दुकानों का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान जनपद की समस्त तहसीलों की किसी भी मदिरा की दुकान पर किसी भी प्रकार की अपमिश्रित, अवैध शराब व ओवर रेटिंग के प्रकरण संज्ञान में नहीं आए, साथ ही निरीक्षक के समय दुकानों पर स्टॉक रजिस्टर अधिकतम भरे हुए व पूर्ण पाए गए।

यह भी पढ़ें - झाँसी : फरियादी महिला के पुत्र को एसएसपी ने बिठा दिया अपनी कुर्सी पर

हि.स

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
1