पक्के मकान की छत गिरने से दबे वृद्ध दम्पति, पति की मौत

बारिश के दौरान पक्के मकान की छत गिरने से कमरे मे सो रहे वृद्ध दाम्पति मलवे मे दब गये। जब समीप के मकान मे सोये...

पक्के मकान की छत गिरने से दबे वृद्ध दम्पति, पति की मौत

वृद्धा का चल रहा उपचार

चित्रकूट। बारिश के दौरान पक्के मकान की छत गिरने से कमरे मे सो रहे वृद्ध दाम्पति मलवे मे दब गये। जब समीप के मकान मे सोये बेटे को आवाज सुनाई दी तो उसने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर शहर कोतवाल, चौकी प्रभारी सहित भारी पुलिस बल जेसीबी के साथ मौके पर पहुंचे। खेत से सुरंग बना दोनो को निकाला और सामुदायिक स्वास्थ केंद्र ले गये। जहा डाक्टरों ने पति को मृत घोषित कर दिया। वही पत्नी का प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रेफर किया। जहां उपचार चल रहा है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया है।

ये घटना शिवरामपुर चौकी क्षेत्र के रैपुरवा माफी गांव मे बीती रात हुई। बताया गया कि गांव का मइयादीन (70) पुत्र लक्ष्मी प्रसाद व उसकी पत्नी केशपति (65) दोनो पक्के मकान मे रात मे सोए हुए थे। देर रात्रि मे बारिश होने के चलते मकान के पिछले हिस्से की दीवार धसने से मकान की छत गिर गई। जब पास के मकान मे सो रहे माइयादीन के पुत्र शशि ने छत गिरने की आवाज सुनी तो घर से बाहर निकला। मंजर को देख उसने आनन फानन मे शिवरामपुर चौकी पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना पर चौकी प्रभारी, शहर कोतवाल भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जेसीबी से खेत मे सुरंग बनवा कर मकान मे दबे दोनो को निकाला और एम्बुलेंस से शिवरामपुर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र ले गये। जहां डाक्टरों ने मइयादीन को मृत घोषित कर दिया। वही पत्नी केशपति को प्रथमिक उपचार देकर हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर किया। जह उचापर चल रहा है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। घटना से परिजनों मे शोक छा गया। मृतक के दो पुत्र है। खेती किसानी कर परिवार का भरण पोषण करता था।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0