गुन्ता नदी की धारा रुकने से छीबों गांव में बढ़ा पेयजल संकट

रामनगर ब्लाक के छीबों गांव स्थित गुन्ता नदी की धारा के अवरुद्ध होने से छीबों गांव समेत कई गांवों में पेयजल संकट..

गुन्ता नदी की धारा रुकने से छीबों गांव में बढ़ा पेयजल संकट

रामनगर ब्लाक के छीबों गांव स्थित गुन्ता नदी की धारा के अवरुद्ध होने से छीबों गांव समेत कई गांवों में पेयजल संकट गहराने लगा है। छीबों गांव के ज्यादातर हैण्डपम्पों ने जवाब दे दिया है।

गांव की पेयजल टंकी भी नलों में पानी पहुंचाने में असमर्थ है। ऐसे में लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।

यह भी पढ़ें - पंचायत चुनाव पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला 

रविवार को छीबों गांव के ठकुरन टोला में शिवबाबू केशरवानी के घर के आगे स्कूल की ओर के सभी नल बन्द हैं। टंकी की आपूर्ति भी नहीं पहुंच रही है। ग्रामीणों ने मांग उठाई कि सभी हैण्डपम्पों को जल्द दुरुस्त कराकर पेयजल की आपूर्ति दुरुस्त करायें। 

गुन्ता नदी की जलधारा के अवरुद्ध होने पर ग्रामीणों ने बताया कि बुधवल मानइन में सिंचाई विभाग पानी छोड़ रहा है, लेकिन किसानों की पक चुकी फसल के लिए पानी की कोई उपयोगिता नहीं है।

ऐसे में ये पानी नहर की बजाए नदी की ओर छोड़ना चाहिए। छीबों के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से गांव में पेयजल संकट निदान की गुहार लगाई है।

यह भी पढ़ें - रामसेतु के लिए 18 मार्च को अयोध्या के लिए उड़ान भरेंगे अक्षय कुमार

हि.स

What's Your Reaction?

like
3
dislike
0
love
3
funny
0
angry
0
sad
0
wow
1