डॉ अंबेडकर नगर प्रयागराज एक्सप्रेस और गरीब रथ का अब अतर्रा में ठहराव,इन ट्रेनों के समय में बदलाव
रेल प्रशासन द्वारा अतर्रा के नागरिकों द्वारा की जा रही मांग के को देखते हुए अतर्रा रेलवे स्टेशन में डॉक्टर अंबेडकर नगर प्रयागराज एक्सप्रेस और सप्ताह..
 
                                बांदा,
रेल प्रशासन द्वारा अतर्रा के नागरिकों द्वारा की जा रही मांग के को देखते हुए अतर्रा रेलवे स्टेशन में डॉक्टर अंबेडकर नगर प्रयागराज एक्सप्रेस और सप्ताह में 2 दिन चलने वाली रायपुर गरीब रथ को प्रयोगात्मक आधार पर शुक्रवार से स्टॉपेज देने का फैसला किया है। इससे अतर्रा के लोगों को डॉक्टर अंबेडकर नगर एक्सप्रेस और गरीब गरीब रथ में सफर करना आसान होगा।
यह भी पढ़े : झांसी में 35 किग्रा गांजा समेत 04 अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार
रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी सं.14115/16 डॉ आंबेडकर नगर - प्रयागराज एक्सप्रेस और गाड़ी संख्या12535/36 लखनऊ जंक्शन - रायपुर गरीब रथ (सप्ताह में दो दिन)का अतर्रा स्टेशन पर प्रयोगात्मक आधार पर ठहराव देने का निर्णय लिया गया है।डॉ आंबेडकर नगर - प्रयागराज एक्सप्रेस अतर्रा में 2.05-02.07 बजे रूकेगी। इसी तरह 14116 प्रयागराज- डॉ आंबेडकर नगर 6.09-6.11 बजे रूकेगी।
यह भी पढ़े : रामबाबू तिवारी का नाम नासिर हुसैन कराना महंगा पडा, चार के खिलाफ केस दर्ज
इसी तरह 12535 लखनऊ जंक्शन - रायपुर गरीब रथ का एक्सप्रेस अतर्रा 6.42-18.44 बजे और 12536 रायपुर - लखनऊ जंक्शन गरीब रथ का 11.38-23.40 बजे ठहराव होगा। इन गाडियों के अतर्रा स्टेशन पर ठहराव के कारण कुछ गाड़ियों के समय में परिवर्तन किया जा रहा है। जो कि 19 अक्टूबर से प्रभावी होगा। गाड़ी संख्या 12535 लखनऊ - रायपुर गरीब रथ (सप्ताह में दो दिन) बांदा स्टेशन पर परिवर्तित समय 6 -6..05 बजे ठहराव लेगी। गाड़ी संख्या 14115 डॉ अम्बेडकर नगर - प्रयागराज प्रतिदिन चित्रकूट धाम कर्वी स्टेशन पर 2.33 - 2.35 बजे ठहराव लेगी। गाड़ी संख्या 15206 जबलपुर लखनऊ अब चित्रकूट धाम कर्वी स्टेशन पर 2.15-2.17 बजे ठहराव लेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 01810 बांदा - वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी के समय सारणी में परिवर्तन इस प्रकार है- बांदा से प्रस्थान का समय 5.30, खैरार से 5.42- 5.43, मतौंध से 5.52- 5.53, कबरई से 6.04- 6.05, बरीपुरा से 6.14- 6.15, महोबा से 6.25- 6.27, चरखारी रोड़ से 6.36- 6.37, कुलपहाड़ से 6.47- 6.48, बेलाताल से अपने गंतव्य की ओर रवाना होगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 01816 मानिकपुर - वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी अब बहिलपुरवा पर 2.41- 2.42 बजे और खोह स्टेशन पर 2.52- 2.53 बजे ठहराव लेकर अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करेगी।स्टेशन मास्टर बांदा श्री कृष्णा कुशवाहा ने बताया कि अतर्रा रेलवे स्टेशन में डॉक्टर अंबेडकर एक्सप्रेस और गरीब रथ का ठहराव तीन माह के लिए प्रयोगात्मक रूप से किया गया है। ट्रैफिक अच्छा होने पर स्टापेज नियमित हो जाएगा।
यह भी पढ़े :चित्रकूट : जमानत होने के बावजूद जेल से न रिहा होने वाले बंदियों पर हुआ विचार
उधर अतर्रा रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को प्रयागराज से अंबेडकरनगर जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन व लखनऊ से चलकर रायपुर जानेवाली गरीब रथ ट्रेन का ठहराव हुआ। सांसद आरके सिंह पटेल और क्षेत्रीय विधायक ओममणि वर्मा ने ट्रेनों के रुकने पर यात्रियों को बैठा गंतव्य को जाने के लिए ट्रेनों को झंडी दिखा रवाना किया। इस दौरान वरिष्ठ रेल मंडल वाणिज्य शशिकांत त्रिपाठी ने कहा कि अमृत भारत योजना के अंतर्गत द्वितीय चरण में अतर्रा सहित विभिन्न रेलवे स्टेशनों का विकास किया जाएगा। झांसी से मानिकपुर तक वर्ष 2025 तक दोहरीकरण का काम पूरा हो जाएगा। भरतकूप और डिंगवाही रेलवे स्टेशन को मालगोदाम बनाने के लिए चिन्हित किया गया है। कार्य प्रगति पर है। इस दौरान पुरुषोत्तम पांडेय, अमर सिंह राठौड़, राजेश गुप्ता, प्रभा गुप्ता, शक्ति प्रताप सिंह, डा अजय पाल, सिंह , मंजू चौरिहा, दिनेश गुप्ता, राजकिशोर बाजपेई, मधुकर पांडे, रमेश शर्मा, राकेश गौतम, राहुल गौतम आदि मौजूद रहे।                        
What's Your Reaction?
 Like
        2
        Like
        2
     Dislike
        0
        Dislike
        0
     Love
        1
        Love
        1
     Funny
        0
        Funny
        0
     Angry
        0
        Angry
        0
     Sad
        0
        Sad
        0
     Wow
        0
        Wow
        0
     
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 


 
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                            