सोशल मीडिया पर अपलोड न करें कुर्बानी का वीडियो

बकरीद को लेकर मंगलवार को जिले के समस्त थानों में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया है...

सोशल मीडिया पर अपलोड न करें कुर्बानी का वीडियो

महोबा, 11 जून (हि.स.)। बकरीद को लेकर मंगलवार को जिले के समस्त थानों में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया है। बैठक में खुले में कुर्बानी न करने और सोशल मीडिया में कुर्बानी का वीडियो अपलोड न करने के निर्देश दिए हैं।

मंगलवार को जनपद में आगामी बकरीद के त्यौहार को लेकर पीस कमेटी की बैठक का आयोजन पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया है। जिसमें आपसी सौहार्द के साथ त्योहार मनाने की अपील की गई है। इस दौरान धर्मगुरुओं व क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों को शासन द्वारा निर्गत आदेशों की जानकारी देते हुए त्योहार को परंपरागत ढंग से शांतिपूर्वक एवं सांप्रदायिक सद्भाव के साथ मनाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। सदर थाना कोतवाली में उप जिलाधिकारी जतन सिंह और सदर क्षेत्र अधिकारी दीपक दुबे की अध्यक्षता में पीस कमेटी का आयोजन हुआ देश में विभिन्न समुदायों के धर्मगुरुओ सहित डिजिटल वॉलिंटियर्स के सदस्य मौजूद रहे हैं।


हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0