स्वरोजगार योजना के प्रपोजल समय पर करें निस्तारित : डीएम

डीएम शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बंधु समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। जिसमें...

Sep 12, 2024 - 03:05
Sep 12, 2024 - 03:07
 0  5
स्वरोजगार योजना के प्रपोजल समय पर करें निस्तारित : डीएम

एमओयू के क्रियान्वयन को प्राथमिकता से करने के दिए निर्देश

चित्रकूट। डीएम शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बंधु समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। जिसमें पिछली बैठक की कार्यवाहियों पर चर्चा के बाद मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत कहा कि इसमें बैंकर्स की मीटिंग कर जो प्रपोजल आता है उसका समय से निस्तारण कराए। 

डीएम एक जनपद एक उत्पाद ऋण सहायता योजना के संबंध में कहा कि जिले में काष्ठ कला उत्पादध् लकड़ी के खिलौने का चयन हुआ है। ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से आवेदन पत्र प्राप्त किए जा रहे हैं उसके सापेक्ष निस्तारण कराए। एमओयू क्रियान्वयन पर कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में जिले में 284 एमओयू हस्ताक्षरित हुए थे। उनमें एक पर्यटन विभाग का भी महत्वपूर्ण स्थान रहा है। उन्होंने कहा कि इको टूरिज्म को बढ़ाने के लिए जो एमओयू क्रियान्वयन पर हस्ताक्षर किए गए हैं उसका भी निस्तारण कराए। उन्होंने कहा कि जिन फर्म, उद्यमियों के द्वारा आवेदन दिए गए हैं उनको प्राथमिकता के आधार पर बैंकर्स के साथ बैठक कराकर निस्तारण किया जाए। किसी प्रकार की शिकायत नहीं आनी चाहिए। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि जो बैठक में व्यापार मंडल व उद्यमियों के द्वारा समस्याएं बताई गई है उनका तत्काल निस्तारण कराया जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, उप जिलाधिकारी कर्वी पूजा साहू, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ सुभाष चन्द्र, उपायुक्त उद्योग केंद्र एसके केसरवानी, अग्रणी जिला प्रबंधक इंडियन बैंक अनुराग शर्मा, अधिशासी अभियंता विद्युत दीपक सिंह, परियोजना अधिकारी नेडा एके श्रीवास्तव, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राजेंद्र कुमार, जिला उद्यान अधिकारी प्रतिभा पांडेय सहित संबंधित अधिकारी एवं व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष ओम केसरवानी, गुलाबचंद गुप्ता सहित अन्य व्यापारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0