देवांगना नगर आवासीय कालोनी की प्रगति पर की गई चर्चा

विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण अध्यक्ष डीएम शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में विकास प्राधिकरण के कार्यों की...

देवांगना नगर आवासीय कालोनी की प्रगति पर की गई चर्चा

अनाधिकृत भवनों को हटाने के दिए निर्देश, नोटिस जारी

बिना लेआउट प्लाटिंग पर लगाए रोक : डीएम

चित्रकूट। विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण अध्यक्ष डीएम शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में विकास प्राधिकरण के कार्यों की समीक्षा बैठक कैम्प कार्यालय में संपन्न हुई। इस दौरान प्राधिकरण के द्वारा विकसित की जा रही देवागंना नगर आवासीय कॉलोनी की प्रगति पर चर्चा कर निर्देश दिये गये कि सम्बन्धित कृषकों से अवशेष भूमि शीघ्र क्रय किये जाने की कार्यवाही की जाये। प्राधिकरण क्षेत्रानांर्गत बिना भवन मानचित्र स्वीकृत कराये जा रहे। अनाधिकृत निर्माणों के प्रभावी रोकथाम के लिए अवर अभियन्ता को निर्देशित किया गया। 

यह भी निर्देश दिए कि प्राधिकरण क्षेत्रान्तर्गत बिना लेआउट स्वीकृत किये जा रहे प्लाटिंग पर तत्काल रोक लगायी जाये। ऐसे अनाधिकृत निर्माणों को नोटिस जारी कर विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। प्राधिकरण को स्टाम्प शुल्क के रूप में प्राप्त होने वाली धनराशि को अवमुक्त किये जाने के लिए शासन स्तर से निरन्तर अनुश्रवण किया जाये।

प्राधिकरण के सचिव राजेश प्रसाद ने बताया कि बिना भवन मागचित्र स्वीकृत किये गये अनाधिकृत निर्माणकर्ताओं के निर्माण के ध्वस्तीकरण आदेश नियमानुसार वाद की सुनवायी के उपरान्त जारी किये जा चुके हैं। सम्बन्धित अनाधिकृत निर्माणकर्ताओं को स्वयं हटा लेने की नोटिस जारी की गयी है। निर्धारित अवधि के बाद निर्माण न हटाए जाने पर प्राधिकरण हटाने की कार्यवाही करेगा। इस पर होने वाला व्यय सम्बन्धित अनाधिकृत निर्माणकर्ता से वसूला जायेगा।

उन्होंने अनाधिकृत निर्माणकर्ताओं के बारे में बताया कि सत्येन्द्र सिंह पुत्र रामप्रकाश निवासी अमानपुर कर्वी, संजय सिंह पुत्र शिवमोहन निवासी मणिकुन्ज तरौंहा, हरिशंकर पुत्र मलखान निवासी मतगंजन नगर कर्वी, लखनलाल पुत्र मुन्नालाल निवासी देवांगना रोड कर्वी, चन्द्रप्रकाश पुत्र गया प्रसाद निवासी पासी तिराहा कर्वी, रामप्रकाश पुत्र जगन्नाथ निवासी नई बाजार कर्वी, भैरव पुत्र जगमोहन निवासी साठे रोड द्वारिकापुरी कर्वी, इन्द्रजीत सिंह पुत्र मिठाईलाल निवासी देवांगना रोड, सावित्री पत्नी रामभजन निवासी गढ़ीवा, धर्मराज सिंह निवासी बस अड्डे के पीछे, विद्या शरण निवासी कर्वी माफी देवांगना मार्ग, शिवकुमार निवासी रानीपुर भट्ट, कंचन यादव निवासी मतगंजन नगर कर्वी, दीनानाथ पुत्र राम सागर निवासी अहमदगंज, महेशचन्द्र पुत्र रामचरन निवासी शंकर बाजार कर्वी, माया देवी पत्नी दीनदयाल निवासी रानीपुर भट्ट कर्वी, रामविशाल सोनी निवासी राजापुर रोड कर्वी, तुलसी देवी पत्नी अवधेश सिह निवासी कर्वी, राकेश जायसवाल निवासी बेड़ी पुलिया कर्वी मार्ग, प्रकाशचन्द्र पुत्र राम जी सिंह निवासी कसहाई रोड कर्वी, रामलाल द्विवेदी पुत्र श्रीधर द्विवेदी निवासी भरतपुरी कर्वी, गुलाब चन्द्र पुत्र नत्थूलाल केशरवानी निवासी रानीपुर भट्ट, घनश्याम साहू निवासी बेड़ी पुलिया कर्वी, शहनवाज पुत्र चुन्नू खॉं निवासी द्वारिकापुरी कर्वी एवं हनुमान शरण सोनी पुत्र सौखीलाल सोनी निवासी शास्त्री नगर कर्वी है। जिन्हें अनाधिकृत निर्माण को स्वयं हटा लेने की नोटिस जारी की गयी है। बैठक में सीडीओ अमृतपाल कौर, सहायक अभियंता ज्ञानेन्द्र द्विवेदी, वरिष्ठ सहायक शैलेन्द्र सिंह, मानचित्रकार राकेश गुप्ता उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0