डीएसपी की पत्नी का शव पंखे से लटका मिला

थाना कोतवाली क्षेत्र में एक पुलिस उपाधीक्षक की पत्नी का शव कमरे में पंखे से लटकता मिला है। पुलिस का कहना है..

Apr 1, 2022 - 02:14
Apr 1, 2022 - 06:57
 0  7
डीएसपी की पत्नी का शव पंखे से लटका मिला
फाइल फोटो

सुलतानपुर,

थाना कोतवाली क्षेत्र में एक पुलिस उपाधीक्षक की पत्नी का शव कमरे में पंखे से लटकता मिला है। पुलिस का कहना है कि यह मामला आत्महत्या का है या हत्या का, अभी पक्के तौर पर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। जांच पूरी होने के बाद ही अंतिम निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकता है।

यह भी पढ़ें - बांदा में जमीन का फर्जी बैनामा करने वाला गिरोह सक्रिय, जानिये कौन दो महिलाएं जिनके खिलाफ...

पुलिस अधीक्षक डा. विपिन कुमार मिश्र ने शुक्रवार को बताया कि जिले में तैनात पुलिस उपाधीक्षक शिवम मिश्रा के आवास में उनकी पत्नी मोनिका पांडे (30) पुत्री स्वर्गीय राकेश पांडे निवासी गोला गोकर्णनाथ जनपद लखीमपुर खीरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई है।

दोनों ने पिछले साल 7 दिसंबर को लखीमपुर खीरी में कोर्ट मैरिज की थी। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मोनिका पांडे लखनऊ के प्रबुद्ध मेडिकल कॉलेज से बीएमएस कर रही थीं। उनके परिवार में एक भाई एवं मां हैं। दोनों को सूचित किया गया है। परिवार की तहरीर के मुताबिक आगामी कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़ें - मनपसंद लड़की से शादी न होने से क्षुब्ध युवक ने फांसी लगाकर जान दी

यह भी पढ़ें - महिला ने 4 बच्चों सहित स्वयं के अपहरण की रची थी साजिश, पंजाब में बरामद

हि.स

What's Your Reaction?

Like Like 3
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 3
Wow Wow 2