डीएम ने 51 कन्याओं की पूजा कर बांटे उपहार

अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर विशेष कन्या पूजन का आयोजन डीएम शिवशरणप्पा जीएन की...

Oct 12, 2024 - 01:14
Oct 12, 2024 - 01:15
 0  5
डीएम ने 51 कन्याओं की पूजा कर बांटे उपहार

चित्रकूट। अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर विशेष कन्या पूजन का आयोजन डीएम शिवशरणप्पा जीएन की उपस्थिति में विकासखंड मानिकपुर की ग्राम पंचायत अगरहुड्डा में किया गया।

जिलाधिकारी ने 51 कन्याओं को मंत्रोच्चारण के द्वारा कन्या पूजन के पश्चात उपहार दिए। कहा कि शासन की मंशा के अनुसार शारदीय नवरात्र पर मिशन शक्ति फेज-5 के अंतर्गत जनपद में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें बालिकाओं, महिलाओं, छात्राओं की सुरक्षा एवं स्वावलंबन से संबंधित सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं आदि के बारे में प्रचार प्रसार कर उन्हें जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील किया कि बच्चियों को स्कूल भेजें। शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण संबंधी लाभ ले। पढ़ाई से समाज में बदलाव आ सकता है। इसमें सभी लोगों का सहभागिता होनी चाहिए। मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर ने कहा कि कुप्रथाओं को छोड़कर शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करें। महिलाएं आगे बढ़ कर आसमान छू रही है। इस अवसर पर डीएम ने नंदकिशोर, दिनेश का अन्न प्राशन एवं गौरा, सुलेखा की गोद भराई भी किया। इस दौरान एसडीएम मानिकपुर पंकज वर्मा, डीपीआरओ इंद्र नारायण सिंह, जिला प्रोवेशन अधिकारी पंकज मिश्रा, जिला कार्यक्रम अधिकारी पीडी विश्वकर्मा, बाल विकास परियोजना अधिकारी महेंद्र सिंह, डीआरआई से राजेंद्र व बसंत, ग्राम प्रधान अगरहुड्डा प्रदीप सिंह सहित आंगनबाड़ी कार्यकत्री मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0