50 लाख से अधिक लागत के निर्माण कार्यो की डीएम ने की समीक्षा

डीएम ने 50 लाख रुपए से अधिक लागत के निर्माण कार्यों में अन्तराज्यीय, अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर दो फोर लेन मार्ग में गेट...

50 लाख से अधिक लागत के निर्माण कार्यो की डीएम ने की समीक्षा

मैनपावर बढ़ा कर निर्माण कार्य में लाएं तेजी, पूर्ण कार्य किए जाए हैंडओवर

चित्रकूट। डीएम शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में 50 लाख से अधिक लागत के निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।

डीएम ने 50 लाख रुपए से अधिक लागत के निर्माण कार्यों में अन्तराज्यीय, अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर दो फोर लेन मार्ग में गेट एवं प्रकाश व्यवस्था, राजकीय महाविद्यालय पाही, सेतुओं के निर्माण, उद्यमिता प्रशिक्षण केंद्र, पर्यटन सुविधा केंद्र, पर्यटन के कार्यों, सूचना संकुल भवन, डिफरेंस कॉरिडोर, जल जीवन मिशन, बहुद्देशीय क्रीड़ा हाल, थाना भरतकूप, सरधुआ के आवासीय, अनावासीय भवन निर्माण, सर्किट हाउस निर्माण, वृहद गौ आश्रय केंद्रों के निर्माण, ड्रग वेयर हाउस, राजकीय पॉलिटेक्निक कालेज मानिकपुर, नगर पंचायत भवन मऊ का निर्माण, नवीन संकेत जूनियर हाईस्कूल का निर्माण, रेस्क्यू सेंटर का निर्माण, तुलसी वाटर फाल आदि निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्यदाई संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो निर्माण कार्य चल रहे हैं उसमें मैन पॉवर बढ़ाकर प्रगति कराई जाए। निर्माण कार्यों को शासन की मंशा के अनुरूप समयसीमा के अंदर गुणवत्तापूर्ण कराएं। निर्माण कार्य पूर्ण हो चुके हैं तो संबंधित विभागों को हैंडओवर किया जाए। उन्होंने जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी से कहा कि जो निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं उसमें जिन कार्यों में भूमि संबंधी मामले हैं उसकी तहसीलवार सूची बनाकर उप जिलाधिकारियों से निस्तारण कराया जाए। 

डीएम ने मुख्य विकास अधिकारी से कहा कि जो सेतुओं के निर्माण कार्य पूर्ण हो गये है उनमें एक कमेटी गठित कर गुणवत्ता की जांच कराई जाए। परियोजना प्रबंधक सेतु निगम को निर्देश दिए कि जिन सेतुओं में एप्रोच रोड पूर्ण नहीं है उनको तत्काल कराया जाए। उन्होंने यूपीपीसीएल के सहायक अभियंता से कहा कि जो पर्यटन विकास के कार्य रामघाट व परिक्रमा मार्ग पर चल रहे हैं उन पर तेजी लाई जाए। क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी से कहा कि रामघाट व परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण कर अमावस्या मेला से पूर्व पूर्ण कराया जाए। ताकि आने वाले तीर्थ यात्रियों को कोई असुविधा न हो। बैठक में सीडीओ अमृतपाल कौर, प्रभागीय वनाधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह, सीएमएस डॉ वंदना श्रीवास्तव, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ सुभाष चन्द्र, परियोजना निदेशक डीआरडीए सच्चिदानंद प्रसाद, अधिशासी अभियंता विद्युत दीपक सिंह, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी प्रियंका यादव, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अनुपम श्रीवास्तव, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी राजदीप वर्मा सहित संबंधित अधिकारी एवं कार्यदाई संस्थाओं के अधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0